scorecardresearch
 

Dabba Cartel: कहीं आपके खाने के डिब्बे में ड्रग्स तो नहीं? खतरनाक कारोबार का टीजर आउट

शबाना के साथ शो में साउथ की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं ज्योतिका भी हैं. इनके कार्टेल में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे और मराठी-हिंदी सिनेमा में कई दमदार किरदारों के लिए मशहूर साई तम्हानकर भी हैं. 'पोचर्स' सीरीज में अपने काम से जनता को खूब इम्प्रेस करने वाली एक्ट्रेस निमिषा सजयन 'डब्बा कार्टेल' में काम कर रही हैं.

Advertisement
X
'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी, ज्योतिका, निमिषा सजयन
'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी, ज्योतिका, निमिषा सजयन

नेटफ्लिक्स ने 29 फरवरी के खास दिन को और खास बनाते हुए एक ऑनलाइन इवेंट में अपनी साल भर की स्लेट अनाउंस कर दी है. 'नेटफ्लिक्स लॉन्च डे' में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भूख लेकर भटक रही जनता के लिए इतना कंटेंट आ गया है कि बांछें खिल जाएंगी. और ऐसा ही एक जबरदस्त एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है डब्बा कार्टेल. 

Advertisement

डायरेक्टर हितेश भाटिया की इस एक्साइटिंग सीरीज की कास्ट में ऐसे-ऐसे नाम हैं कि सिनेमा फैन्स अभी से इसका बाट देखने लगेंगे. ऊपर से 'डब्बा कार्टेल' की कहानी एक ऐसा अनोखा आईडिया लेकर आ रही है, जो सस्पेंस-थ्रिलर टाइप कंटेंट देखने वालों के चेहरे पर मुस्कराहट ला देगा. 

साउथ से नॉर्थ तक के दमदार एक्टर्स से सजी कास्ट
इंडियन सिनेमा में लेजेंड का दर्जा रखने वाली शबाना आजमी 'डब्बा कार्टेल' में स्मगलिंग का एक नेटवर्क चलाती नजर आ रही हैं. शो के फर्स्ट लुक में खाने के टिफिन के साथ, ड्रग्स और नशे का बाकी सामान, और कैश इधर से उधर होता दिख रहा है. 

शबाना के साथ शो में साउथ की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं ज्योतिका भी हैं. इनके कार्टेल में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे और मराठी-हिंदी सिनेमा में कई दमदार किरदारों के लिए मशहूर साई तम्हानकर भी हैं. हाल ही में 'पोचर्स' सीरीज में अपने काम से जनता को खूब इम्प्रेस करने वाली एक्ट्रेस निमिषा सजयन 'डब्बा कार्टेल' में काम कर रही हैं. 

Advertisement

आईडिया के लेवल पर ही ये लाइन बहुत एक्साइटिंग है कि एक सिर्फ महिलाओं का कार्टेल है जो एक ही कॉलोनी में रहता है, और ये तमाम गैरकानूनी चीजों की स्मगलिंग में शामिल है. मगर इस शो में इतनी पावरफुल एक्ट्रेसेज के साथ बहुत सॉलिड मेल कास्ट भी दिख रही है.

'डब्बा कार्टेल' में गजराज राव, जिशु सेनगुप्ता, भूपेंद्र जड़वत (क्रेडिट: यूट्यूब)

एक तरफ जहां गजराज राव 'डब्बा कार्टेल' में दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके साथ जिशु सेनगुप्ता और 'क्लास ऑफ 83' फेम भूपेंद्र जड़वत भी हैं. यहां देखिए 'डब्बा कार्टेल' का फर्स्ट लुक:

कब आ रहा है 'डब्बा कार्टेल'
इस शो को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 'डब्बा कार्टेल' के क्रिएटर्स में फरहान अख्तर की पत्नी, एक्ट्रेस शिबानी अख्तर गौरव कपूर, आकांक्षा सदा और विष्णु मेनन का नाम है. शो की रिलीज डेट तो नेटफ्लिक्स ने अनाउंस नहीं की है मगर बताया गया है कि ये जल्दी ही स्ट्रीम होगा. 'डब्बा कार्टेल' के फर्स्ट लुक देखने के बाद आप भी इस शो का इंतजार करने लगेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement