Dabba Cartel Trailer: नेटफ्लिक्स पर इस साल एक से बढ़कर एक शो रिलीज होने वाले हैं. इन्हीं में से एक है 'डब्बा कार्टेल'. इस सीरीज की कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में डब्बा सर्विस की आड़ में ड्रग्स की तस्करी का काम करती है. शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी रोमांचक है.
रिलीज हुआ डब्बा कार्टेल का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है डब्बा सर्विस में काम करने वाली एक लड़की की आवाज से. वो बताती है कि दो तरह के डब्बे बनाए जाते हैं. एक में नॉर्मल खाना भेजा जाता है और दूसरे में... बस उसी दूसरे तरीके के डब्बे की ये कहानी है. दूसरे डब्बे में खाने के बीच ड्रग्स की पुड़िए फंसाई जा रही हैं. शालिनी पांडे, निमिषा सजायन, शबाना आजमी और अंजलि आनंद को ट्रेलर में चुपचाप अपने बिजनेस को करते देखा जा सकता है. हालांकि उनकी जिंदगी में तूफान तब खड़ा होता है, जब उनका ड्रग्स के धंधे में नया डीलर घुस जाता है.
ड्रग्स का धंधा पहले ही रिस्की चीज है, उसके ऊपर से पुलिस का पचड़ा और नए डीलर की धौंस का सामना इन चारों को करना होगा. कहानी जितनी दिख रही है, उतनी सिंपल भी नहीं है. पुलिस और डीलर के बीच भी बहुत से लोग हैं, जो चारों महिलाओं के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. अपना घर और धंधा चलाने के लिए इन सभी को अपनी जान की बाजी लगानी होगी. अंत में क्या होगा ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा.
डायरेक्टर हितेश भाटिया ने सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को बनाया है. इसमें शालिनी पांडे, निमिषा सजायन, शबाना आजमी और अंजलि आनंद के साथ ज्योतिका, जिशु सेनगुप्ता, गजराज राव, लिलेट दुबे, सई ताम्हणकर समेत अन्य सितारे हैं. ये सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.