सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स लेनदेन के खुलासे के बाद मामला काफी बढ़ चुका है. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मुद्दे पर हाल ही में कंगना रनौत ने भी बयान दिया था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स में डूबे हुए हैं. कंगना के इस बयान पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आपत्ति जताई थी. इसी कड़ी में एक्टर दिलीप ताहिल का नाम भी जुड़ गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप ने कंगना के स्टेटमेंट को सुनने के बाद एक्ट्रेस से उल्टा सवाल पूछ लिया है. दिलीप ने कंगना से कहा है कि अपने कलिग्स पर पर्सनल जजमेंट करने से पहले उन्हें खुद का ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए. दिलीप कहते हैं- 'यह एक अस्वस्थता है जिसने हमारी जिंदगी को उलझा कर रख दिया है. इसलिए आप बॉलीवुड पर सीधे ऊंगली नहीं कर सकते. एक एक्टर की दुखद मौत के लिए इंसाफ पाने की शुरुआत अब एक सर्कस में बदलती जा रही है.'
दिलीप ने बॉलीवुड के ड्रग लिंक्स की बात पर बिना किसी असहमति के कहा- 'दुनिया में क्या हो रहा है इसका बस छोटा सा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री दिखाती है. बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है क्या यह बड़ी बात है? समझने की कोशिश कर रहा हूं कि कंगना के इन आरोपों के पीछे मकसद क्या है?'
'वह सेल्फ मेड टॉप एक्टर है. इस इंडस्ट्री में एक महिला को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उन सबके बावजूद वे सफल रहीं. वास्तव में कंगना उन मौकों का उदाहरण हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में सभी के लिए मौजूद है. लेकिन अब उनके बयान भ्रम बनने लगे हैं. एक या दो बार उन्होंने अपनी बात रखी पर अब यह सब स्क्रिप्टेड लग रहा है.'
एक ट्वीट में कंगना ने एक्टर रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विकी कौशल और अयान मुखर्जी को ड्रग टेस्ट के लिए खून का सैंपल देने की बात कही थी. इसपर दिलीप ने कहा कि अपने कलिग्स पर यूं पर्सनल जजमेंट्स पास करने से पहले उन्हें खुद का टेस्ट करवाना चाहिए. इस शोबिज की दुनिया के बाहर कई और भी चीजें हो रही हैं. ये रेव पार्टीज बड़े बिजनेस हाउस द्वारा स्पॉन्सर किए जाते हैं. किसी को पता लगाना चाहिए कि क्या कोई बॉलीवुड का आदमी इन पार्टीज को स्पॉन्सर कर रहा है. इन ड्रग डीलरों के पास सभी के नंबर्स हैं. उन दवा कंपनियों के साठगांठ के बारे में बात करें जो ऐसी चीजों में शामिल हैं.'