scorecardresearch
 

सलमान खान का 'Dance With Me' सॉन्ग हुआ रिलीज, शाहरुख-कटरीना भी आए नजर

ये नया गाना सलमान खान के सभी फैंस के लिए एक ट्रीट हैं. 'डांस विद मी' में सलमान खान अपने सिंगिंग के जुनून को अगले लेवल तक ले गए हैं. सलमान खान ने इस गाने को लिखा और गाया है. इसका कम्पोजिशन भी सलमान खान ने मशहूर संगीतकार साजिद खान के साथ मिलकर किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने गाया नया गाना
  • डांस विद मी गाना हुआ रिलीज
  • पूरे परिवार के साथ कर रहे डांस

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने लौट आए हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान ने डांस विद मी के नाम से एक गाने का टीजर शेयर किया था. इस गाने को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला था और आज सलमान खान का नया गाना रिलीज हो गया है. 

Advertisement

सलमान का नया गाना हुआ रिलीज

ये नया गाना सलमान खान के सभी फैंस के लिए एक ट्रीट हैं. 'डांस विद मी' में सलमान खान अपने सिंगिंग के जुनून को अगले लेवल तक ले गए हैं. सलमान खान ने इस गाने को लिखा और गाया है. इसका कम्पोजिशन भी सलमान खान ने मशहूर संगीतकार साजिद खान के साथ मिलकर किया है.

'डांस विद मी' एक इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर है. सलमान हमेशा की तरह गाने में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. इसके लिरिक्स काफी मजेदार हैं. सलमान खान के इस गाने के वीडियो में उनकी मां सलमान खान, पिता सलीम खान, भाई, बहन, जीजा, चाचा से लेकर उनके घर के बच्चे और यहां तक कि को-स्टार्स सुनील ग्रोवर, कटरीना कैफ और आमिर खान भी नजर आ रहे हैं.

गर्लफ्रेंड-एक्स गर्लफ्रेंड भी वीडियो में दिखीं

गाने के एक सीन में सलमा खान और हेलेन को साथ में डांस करते भी देखा जा सकता है. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और दोस्त संगीता बिजलानी भी गाने के वीडियो में हैं. और तो और वीडियो में सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को भी डांस करते देखा जा सकता है. गाने में सलमान खान के सभी करीबी शामिल हैं और यही बात इसे मजेदार बनाती है. 

Advertisement

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा थे. अब सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ काम कर रही हैं. एक था टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. 

 

Advertisement
Advertisement