scorecardresearch
 

कन्फर्म! नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स'

जी हां, आपने सही सुना है! आलिया भट्ट की प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है. आपको ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

Advertisement
X
SRK ALIA
SRK ALIA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डार्लिंग्स से आलिया करेंगी बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू
  • नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ में खरीदे राइट्स
  • शाहरुख खान करेंगे को-प्रोड्यूस

आलिया भट्ट की बिग बजट फिल्म डार्लिंग्स को ऑफिशियली अब नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है. आलिया की प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ये डेब्यू फिल्म होगी. इस फिल्म को शाहरुख खान-गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेट को-प्रोड्यूस कर रही है. डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी फिल्म होगी. एक मां-बेटी की कहानी जो मुंबई की भीड़ में अपनी जगह की तलाश कर रही हैं. सभी परिस्थितियों से लड़ते हुए कैसे प्यार और हिम्मत से अपनी पहचान बनाती है.   

Advertisement

आलिया ने किया इंस्टा पोस्ट

डार्लिंग्स की कहानी को क्वीन फेम जसमीत के रीन, परवेज शेख और विजय मौर्य (डिजनी हॉटस्टार की ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’) फेम ने लिखा है.  इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ सीनियर एक्टर शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी शामिल हैं. डार्लिंग्स को विशाल भारद्वाज गुलजार के लिरिक्स के साथ कम्पोज करेंगे. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एक प्रमोशनल वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. आलिया ने सस्पेंस बरकरार रखते हुए लिखा,  हे ‘डार्लिंग्स’, मैं आपको कुछ बड़ा शेयर करना चाहती हूं लेकिन यहां नेटवर्क अच्छा नहीं है, हेलो...हेलो...?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 4 : कार्तिक आर्यन की फिल्म के शोज हाउसफुल, पास किया मंडे टेस्ट, डबल डिजिट में कमाई कर बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

डार्लिंग्स में काम करने का अनुभव

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर जसमीत के रीन ने कहा - मैं इससे बेहतर फीचर फिल्म डेब्यू के लिए नहीं कह सकता था. एक्सट्रा टैलेंटेड एक्टर्स के पूल के साथ काम करना एक परम आनंद रहा है. मुझे खुशी है कि रेड चिलीज और इटरनल सनशाइन नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म को दुनिया भर में ले जा रहे हैं. वहीं डार्लिंग्स के साथ एक प्रोड्यूसर (Eternal Sunshine) के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने कहा, "डार्लिंग्स मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है, यह निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है और वह भी रेड चिलीज के साथ. हमें बहुत गर्व और खुशी है कि फिल्म ने कैसे आकार लिया है और हमें उम्मीद है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें जोड़ेगी.”

 

Advertisement
Advertisement