scorecardresearch
 

Aamir Khan के टच में हैं 'तारे जमीन पर' फेम Darsheel Safary, बोले- सारा-जाह्नवी संग काम करना चाहता हूं

दर्शील ने ईशान के रोल को इतने परफेक्शन के साथ प्ले किया कि दुनियाभर के लोगों से उन्हें तारीफ मिली. फिल्म भी खूब चली. साथ ही इस मूवी को आमिर खान के करियर का भी बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है. 

Advertisement
X
दर्शील सफारी
दर्शील सफारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील ने जाहिर की इच्छा
  • सारा-जाह्नवी संग करना चाहते हैं काम

एक्टर दर्शील सफारी ने फिल्म 'तारे जमीन पर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2007 में यह फिल्म आई थी. दर्शील उस समय 10 साल के थे, लेकिन फिल्म में जो कैरेक्टर उन्हें प्ले करना था वह इतना भी आसान नहीं था. उन्हें एक ऐसे बच्चे का कैरेक्टर प्ले करना था जो लर्निंग डिसऑर्डर से जूझ रहा था. आमिर के लिए भी यह फिल्म चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि यह उनकी डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का पूरा केंद्र दर्शील सफारी द्वारा प्ले किया गया ईशान अवस्थी का किरदार था. 

Advertisement

दर्शील ने ईशान के रोल को इतने परफेक्शन के साथ प्ले किया कि दुनियाभर के लोगों से उन्हें तारीफ मिली. फिल्म भी खूब चली. साथ ही इस मूवी को आमिर खान के करियर का भी बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है. दर्शील कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनें, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में दर्शील सफारी कि वह आज भी आमिर खान संग टच में हैं. एक स्टार किड के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना मुश्किल होता है. 

25 साल का हो गया Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म का ये बच्चा, फिल्मों से है दूर

दर्शील ने जाहिर की इच्छा
ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा कि मेरे पिता आमिर खान के टच में हैं. आमिर खान ने मुझे कई प्रोजेक्ट्स में हेल्प की है. उन्होंने कई चीजें मेरे लिए की हैं. लेकिन अगर आप मेरे से बॉलीवुड के किसी कैंप का हिस्सा होने की बात करते हो तो मेरे लिए कहा जाएगा कि मैं छोटा रास्ता अपना रहा हूं. मैं मानता हूं कि मेरी लाइफ लंबा रास्ता तय करने के लिए बनी है. हर किसी की अपनी जर्नी होती है, मेरी भी है और होगी. 

Advertisement

सलमान की मुन्नी, शाहरुख का बेटा, कहां हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट? देखकर हो जाएंगे हैरान

दर्शील सफारी ने आजकल की यंग जेनरेशन संग काम करने को लेकर इच्छा जाहिर की है. दर्शील सफारी का कहना है कि वह सारा अली खान और जाह्नवी कपूर संग काम करना चाहते हैं. और उनके साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा. सारा और जाह्नवी दोनों ही इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हर किसी को चांस मिलना चाहिए. शायद कुछ सालों में मुझे भी मिले. 

 

Advertisement
Advertisement