scorecardresearch
 

Dasvi Trailer Release: जेल पहुंचे नेताजी, ली दसवीं पास करने की शपथ, जाट नेता बन छाए Abhishek Bachchan

सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) की कहानी है, जो जेल में एक नई चुनौती ‘एजुकेशन’ का सामना करता है. ठेठ हरियाणवी नेता के रूप में अभिषेक को देखना फैंस के लिए ट्रीट है. जाट नेता बने अभिषेक जंच रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी उम्दा है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाट नेता के रोल में दिखे अभिषेक बच्चन
  • पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में यामी गौतम
  • निम्रत कौर संग बनी अभिषेक की जोड़ी

हंसेगा इंडिया, तो पढ़ेगा इंडिया! ‘दसवीं’ के ट्रेलर को देखें तो कुछ ऐसा ही कह सकते हैं. अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने साबित दिया कि ये मूवी साल की सबसे एक्साइटिंग फिल्म होने वाली है.

Advertisement

जाट नेता बन छाए अभिषेक बच्चन

ट्रेलर में देख सकते हैं कि अभिषेक अनपढ़ और देहाती, जाट अवतार में धमाल मचा रहे हैं. ठेठ जाट नेता के रूप में अभिषेक को देखना फैंस के लिए ट्रीट है. जाट नेता बने अभिषेक जंच रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी उम्दा है. कुल मिलाकर अभिषेक के उभरते करियर में ये फिल्म चार चांद लगा सकती है. मूवी में यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. निम्रत कौर अपने पति की सबसे प्यारी कुर्सी के साथ उत्साही पत्नी के रूप में एक सरप्राइज के रूप में दिख रही हैं. 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, 200 करोड़ में एंट्री को तैयार
 

क्या है फिल्म की कहानी

सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) की कहानी है, जो जेल में एक नई चुनौती ‘एजुकेशन’ का सामना करता है. जेल में उसका सामना रफ-टफ जेलर यामी गौतम के साथ होता है. अब दसवीं कक्षा पास करना ही उसकी अगली मंजिल है. जेल में जहां गंगा राम चौधरी दसवीं पास करने के लिए जोर शोर से पढ़ाई कर रहा है. वहीं उनकी पत्नी सीएम की कुर्सी के लिए लालायित है.

Advertisement

फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा कहते हैं, ‘जब हमने दसवीं फिल्म की कल्पना की थी, तो हमें ये बात पता थी कि हमारे पास एक अनूठी फिल्म है, जो कि लोगों को ना सिर्फ गुदगुदाएगी बल्कि उन्हें ये भी महसूस करवाएगी कि ज्ञान में ही जादू है. मैं इस विशेष कहानी को दर्शकों को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’

मोनोकनी में Sunny Leone के स्टनिंग पोज, ग्लैमरस लुक में ढा रहीं कहर
 

मूवी में बहुत से सीटी मार डायलॉग के साथ ही देसी कूल म्यूजिक भी है. ट्रेलर ने फिल्म की मजेदार वाइब्स को बेहतरीन तरीके से कैप्चर किया है. ऐसा लग रहा है कि दर्शकों के पास अप्रैल में मजेदार फिल्म देखने और लोट-पोट होने का मौका है. फिल्म नेटफ्लिक्स और Jio Cinema पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. 


 

Advertisement
Advertisement