scorecardresearch
 

श्रीदेवी की मौत के 3 साल, मां को याद करते हुए इमोशनल हुईं जाह्नवी-खुशी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिवंगत श्रीदेवी के निधन को आज तीन साल हो गए हैं. आज के दिन दुनिया भर में उन्हें लोग याद कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटियां भी अपनी मां को याद करती नजर आईं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर मां श्रीदेवी के लिए पोस्ट शेयर किया है, जहां वे दोनों काफी इमोशनल दिख रही हैं.

Advertisement
X
परिवार संग श्रीदेवी
परिवार संग श्रीदेवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिवंगत श्रीदेवी के निधन को आज तीन साल हो गए हैं. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था. जिसके बाद इस खबर को सुन पूरी इंडस्ट्री और दुनिया काफी सदमे में आ गई थी. अब भी श्रीदेवी के चाहने वाले बेहद हैं. उनको आज भी पूरी दुनिया काफी याद करती है. वहीं श्रीदेवी की दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने उनकी याद में एक पोस्ट शेयर किया है, जहां दोनों ही काफी इमोशनल नजर आईं. जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के हाथ से लिखा हुआ पोस्ट शेयर किया है. खुशी ने मां श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर कि तस्वीर साझा की है. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने शेयर किया मां के साथ से लिखा हुआ पोस्ट 
जाह्नवी ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें ये नोट जाह्नवी की मां श्रीदेवी ने खुद जाह्नवी के लिए लिखा था. जाह्नवी  ने अपनी इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वह अपनी मॉम को मिस कर रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "मिस यू...' जाह्नवी कपूर ने अपनी पोस्ट में जो हाथ से लिखा गया नोट शेयर किया है वह श्रीदेवी का लग रहा है, जिसमें लिखा हुआ है, 'आई लव यू मेरी लब्बू. तुम दुनिया की बेस्ट बेबी हो.' 

खुशी कपूर ने शेयर किया पोस्ट 
हमें श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर का भी पोस्ट देखने को मिला, जहां खुशी ने अपने पिता के साथ श्रीदेवी की एक यादगार तस्वीर शेयर कि है. फोटो को शेयर करते हुए खुशी ने कैप्शन में लिखा, "आई लव यू'. तस्वीर में आप देख सकते हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर काले कपड़ों में किसी झील के किनारे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ था. वह अपने भतीजे और अभिनेता मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए दुबई गई हुई थीं. जिसके बाद उनकी ये खबर सुन सभी लोग काफी सदमे में आ गए थें. आज भी लोग उन्हें काफी याद और प्यार करते हैं. बता दें श्रीदेवी ने काफी हिट फ़िल्में दी हैं जैसे 'हिम्मतवाला', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'सदमा', 'नगीना', 'चालबाज', 'लम्हे' और 'मॉम' इस लिस्ट में शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement