scorecardresearch
 

जब 'मराठा मंदिर' में बदला DDLJ का शो टाइम, फैंस के आगे झुके यशराज, बदला फैसला

मराठा मंद‍िर में DDLJ का रन‍िंग पीरियड 19 साल से अध‍िक का रहा है, जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले मैंने प्यार किया, बरसात, मुगल-ए-आजम और शोले भी मराठा मंद‍िर की शान रह चुकी है.

Advertisement
X
द‍िलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे
द‍िलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे

हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बनी हैं जिन्हें अपनी अलग कहानी या संगीत या फिर किसी अन्य अहम पहलू के लिए जाना जाता है. 25 साल पहले 20 अक्टूबर 1995 में शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे' रिलीज भी ऐसी ही एक यादगार फिल्म है. चाहे इसे जितनी बार भी देखें लेक‍िन यह हर बार एक रिफ्रेश‍िंग सा फील दे जाती है. शायद यही वजह है कि मुंबई के मशहूर मराठा मंद‍िर थ‍िएटर में DDLJ लगातार कई सालों तक चलती रही. 

मराठा मंद‍िर में DDLJ का रन‍िंग पीरियड 19 साल से अध‍िक का रहा है, जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले मैंने प्यार किया, बरसात, मुगल-ए-आजम और शोले भी मराठा मंद‍िर की शान रह चुकी है. लेक‍िन इनमें से कोई भी फिल्म इतने लंबे समय तक यहां चल नहीं पाई. वहीं DDLJ लगभग 19 साल तक मराठा मंद‍िर में शान से दिखाया गया. मराठा मंद‍िर में DDLJ देखने का अनुभव कुछ और ही होता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

जब DDLJ फिल्म को बंद करने का हुआ था फैसला 

मराठा मंदिर में DDLJ सुबह 11:30 बजे दिखाई जाती थी. थिएटर के लोगों ने यशराज फिल्म्स से निवेदन किया था कि इसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे की जाए, जिससे हर हफ्ते रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों को भी सही शो दिए जा सकें. DDLJ के सिर्फ एक शो की वजह से बहुत सारे लोगों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ता था. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर यशराज फिल्म्स और मराठा मंदिर के प्रमुख लोगों ने मिलकर फैसला किया था कि 19 फरवरी 2015 को DDLJ का अंतिम शो दिखाया जाएगा और उसके बाद इस फिल्म का कोई भी शो नहीं चलेगा. लेकिन फैंस ने इतने सारे मैसेज और कॉल्स की, जिससे मराठा मंदिर के मैनेजमेंट और यशराज फिल्म्स को फिर से अपने फैसले पर सोचना पड़ा और आखिरकार फैसला लिया गया की फिल्म पहले की ही तरह सुबह 11:30 बजे दिखाई जाती रहेगी.

Advertisement

फिल्मों में भी मराठा मंद‍िर की शान है DDLJ 

फिल्म ये जवानी है दीवानी का एक सीन याद दिला दें जिसमें दीप‍िका पादुकोण, रणबीर कपूर से मुंबई अपने शहर में रहने के फायदे बताती हैं. इनमें एक लाइन उनका यह भी था- मराठा मंद‍िर में DDLJ देखना, महेंद्र सिंह धोनी का व‍िन‍िंग छक्का. दीप‍िका मराठा मंद‍िर में DDLJ देखने को गर्व से बताती हैं. खैर, यह तो फिल्म का मात्र एक सीन था पर इसमें मराठा मंद‍िर में DDLJ देखना किसी के लिए कितना अहम हो सकता है, यह भी पता चलता है.

आद‍ित्य चोपड़ा के निर्देशन और यश चोपड़ा के प्रोडक्शन तले बनी दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे, हर मामले में सुपरहिट रही है. फिल्म में रोमांस, ड्रामा, थोड़ा सा एक्शन, थोड़ा सा इमोशन या यूं कहें कि इसमें मनोरंजन के सभी मसाले थे. फिल्म का गाना, डांस सीक्वेंस भी हिट है. फिल्म ने काजोल और शाहरुख ही नहीं बल्क‍ि कैमरे के पीछे काम कर रही कास्ट की भी जिंदगी बदल दी.


 

Advertisement
Advertisement