पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है. दीप अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था. उनके दो और भाई हैं-मंदीप सिंह और नवदीप सिंह. दीप की एक बहन है किरणजीत कौर. इनके अलावा दीप सिद्धू अपने पीछे पत्नी नम्रता और 11 साल की बेटी Rahne को अकेला छोड़ गए हैं. दीप सिद्धू का लुधियाना में अंतिम संस्कार किया गया है.
बहन के सबसे करीब थे दीप सिद्धू
दीप के भाई मंदीप सिंह पेशे से वकील हैं. सबसे छोटा भाई नवदीप कनाडा में रहता है. दीप अपनी बहन किरणजीत के सबसे ज्यादा करीब थे. किरणजीत ने इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी भाई को खोने का दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- 'मेरे वीर (भाई) हीरा थे. बस एक कॉल करो तो वो आ जाते थे. बचपन की कई यादें हैं जो हमने खेतों में खेलते, झूलों में झूलते बिताई है. वो बहुत खुशमिजाज इंसान थे जिन्होंने कम समय में बुलंदियों को छुआ. वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे. लाल किला हिंसा के बाद लोगों ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की लेकिन वो बेकसूर थे.'
कौन है Deep Sidhu की गर्लफ्रेंड Reena Rai? जिसने हर मुश्किल वक्त में दिया साथ
दीप के ताया जी ने कहा ये
दीप सिद्धू के ताया गुरतेज सिंह ने अपने भतीजे के साथ हुए हादसे में साजिश की शंका जताई है. उन्होंने कहा कि इसमें हाई-लेवल जांच की जरूरत है. गुरतेज सिंह ने कहा कि बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय दीप ने ही सैकड़ों युवाओं को इकट्ठा किया था.
एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए कौन थे Deep Sidhu
किसान आंदोलन के वक्त लाइमलाइट में आए
दीप सिद्ध वही पंजाबी एक्टर हैं जो किसान आंदोलन के वक्त लाइमलाइट में आए थे. 26 जनवरी 2021 को लाल किला में हुए हिंसा में दीप को मुख्य आरोपी बताया गया था. इस मामले में उन्होंने सलाखों के पीछे सजा भी काटी और कुछ समय बाद जमानत पर बाहर निकल गए थे.
(इनपुट: उदरकरण से ललित शर्मा)