scorecardresearch
 

करोड़ों में कमाई कर रही मलयालम एक्टर की फ‍िल्म, रचाई सादगी से शादी, देखें पहली तस्वीर

मलयालम सिनेमा के एक्टर दीपक परमबोल ने बुधवार को मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अपर्णा दास के साथ शादी कर ली. इस खूबसूरत कपल ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में शादी की है. दीपक और अपर्णा ने 2019 में आई फिल्म 'मनोहरम' में साथ काम किया था.

Advertisement
X
अपर्णा दस, दीपक परमबोल
अपर्णा दस, दीपक परमबोल

मलयालम सिनेमा के एक्टर दीपक परमबोल के लिए ये साल किसी खूबसूरत ख़्वाब जैसा गुजर रहा है. फरवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' ने मलयालम सिनेमा के सारे रिकॉर्ड पलट डाले थे और इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी. 

Advertisement

अब दीपक की लाइफ में एक और सुपरहिट मोमेंट जुड़ गया है. दीपक ने बुधवार को मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अपर्णा दास के साथ शादी कर ली. इस खूबसूरत कपल ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में शादी की है. इनके ऑफिशियल वेडिंग फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. 

अपर्णा ने शेयर किया शादी का वीडियो 
अपर्णा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपक के साथ शादी का वीडियो पोस्ट किया है भी शेयर किया. वीडियो के साथ कैप्शन में अपर्णा ने लिखा, 'इसके साथ सालों का प्यार, हंसी और अनगिनत यादों का मिलन आज पूरा हुआ.' शादी के लिए दीपक ने जहां एक सफेद सिल्क धोती पहनी, वहीं अपर्णा केरल की पारम्परिक कसवु साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों एक्टर्स ने हिंदू रीति रिवाजों और परम्पराओं के साथ शादी की. 

'मंजुमेल बॉयज' में दीपक के साथ सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, लाल जूनियर और खालिद रहमान जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म की कहानी 2006 में हुई एक रियल घटना पर आधारित है. 

Advertisement

फिल्म में साथ किया था काम
दीपक और अपर्णा ने 2019 में आई फिल्म 'मनोहरम' में साथ काम किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों तभी से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अपर्णा को फिल्म 'बीस्ट' के लिए जाना जाता है, जो उनका तमिल फिल्म डेब्यू था. इस फिल्म में उन्होंने तमिल स्टार थलपति विजय के साथ काम किया था. 

दीपक 2010 से मलयालम इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 'कासरगोड' और 'कन्नूर स्क्वाड' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' इसी साल रिलीज हुई और इसने 236 करोड़ रुपये से ज्यादा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ सभी मलयालम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ये मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement