scorecardresearch
 

दीपक तिजोरी से प्रोड्यूसर ने की 2.6 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

1990 में आई फिल्म आशिकी के एक्टर दीपक तिजोरी ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दीपक ने अपनी एक फिल्म के सह-निर्माता मोहन नादर पर बड़ा आरोप लगाया है. एक्टर के मुताबिक, मोहन ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये की ठगी की. आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
दीपक तिजोरी
दीपक तिजोरी

बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक दीपक तिजोरी ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दीपक ने आरोप लगाया कि उनकी एक थ्रिलर फिल्म के सह-निर्माता मोहन नादर ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये की ठगी की. आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है.

Advertisement

दीपक ने दर्ज करवाया केस

फिल्म आशिकी और जो जीता वही सिकंदर के लिए एक्टर दीपक तिजोरी को जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक ने 10 दिनों पहले लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. ये शिकायत उन्होंने मोहन से पैसे ना मिलने पर दर्ज की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन ने शूट लोकेशन में इस्तेमाल करने के बहाने अपने मतलब की दूसरी चीजों में पैसे उड़ा दिए. 

अंबोली पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर Bandopant Bansode ने एक वेबसाइट को बताया, 'एक्टर और आरोपी ने 2019 में टिप्सी नाम की एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. आरोपी ने पैसों की पेमेंट नहीं की और उसको दिया चेक बार-बार बाउंस हो रहा था. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.'

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक ने अपनी शिकायत में लिखा, 'नादर ने सितंबर 2019 में लंदन में शूट लोकेशन की पेमेंट करने के लिए पैसे लिए थे. उसने वादा किया था कि वो ये पैसे वापस कर देगा, इसलिए उसे रकम दी गई थी. लेकिन बाद में वो बहाने बनाता रहा और उसका दिया चेक बार-बार बाउंस होता रहा.'

Advertisement

FIR में दीपक ने ये भी कहा कि सितंबर 2019 में लंदन में फिल्म टिप्सी की शूटिंग पूरी हुई थी. मोहन ने प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया और 2.6 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

फेमस एक्टर हैं दीपक तिजोरी

दीपक तिजोरी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने महेश भट्ट की म्यूजिकल फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी. 1990 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. इसके अलावा उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, कभी हां कभी ना, वास्तव और दुल्हन हम ले जाएंगे में काम किया. एक्टिंग के अलावा दीपक ने निर्देशन में अपना हाथ भी आजमाया है. उन्होंने ऊप्स, फरेब, फॉक्स और दो लफ्जों की कहानी नाम की फिल्मों का डायरेक्शन किया.

जल्द ही फिल्म इत्तर से दीपक तिजोरी अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं. इस रोमांटिक फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विजेता वीणा बक्शी बना रही हैं. इसमें ऋतुपर्णा सेनगुप्ता भी लीड रोल में होंगी. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement