एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की इस समय मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. जो अभिनेत्री अपनी फिल्मों के जरिए खूब लोकप्रियता कमाती हैं, इस समय वे गलत कारणों से चर्चा में बनी हुई है. सुशांत मामले में जांच कर रही एनसीबी ने अब दीपिका पर भी अपना शिकंजा कस लिया है. एक्ट्रेस की कुछ ऐसी चैट सामने आई हैं जिन्हें देख पता चला है कि वे ड्रग्स लिया करती थीं. अब 25 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है.
दीपिका को मिला रणवीर का साथ?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रणवीर सिंह और उनका परिवार इस मुश्किल समय में दीपिका संग खड़ा है. क्या वे दीपिका का पूरा समर्थन कर रहे हैं? अब अभी तक रणवीर सिंह की तरफ से कुछ भी औपचारिक तौर पर तो नहीं बताया गया है, लेकिन एक न्यूज पोर्टल की माने तो इस मुश्किल समय में रणवीर सिंह, दीपिका का पूरा सहयोग कर रहे हैं. न्यूज पोर्टल को बताया गया है कि ये विवाद दीपिका या परिवार के विश्वास को नहीं तोड़ पाएगा. इस विवाद से निकलने के लिए हर तरह के कानूनी रास्तों पर जोर दिया जा रहा है.
रणवीर क्यों हो गए ट्रोल?
वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि इस विवाद पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं. अगर वे ऐसा करते हैं तो ना सिर्फ एक बड़ा संदेश जाएगा बल्कि ये भी पता चल जाएगा कि रणवीर, दीपिका का हर तरह से समर्थन कर रहे हैं. वैसे जब से दीपिका का नाम ड्रग्स विवाद में आया है, सोशल मीडिया पर रणवीर को ट्रोल किया जा रहा है. कोई उनके फैशन का मजाक बना रहा है तो कोई रणवीर पर भी ड्रग लेने का आरोप लगा रहा है. कई तो ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि दीपिका ने रणवीर को ड्रग लेना सिखाया है. इस समय सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका ट्रेंड कर रहे हैं.
मालूम हो कि शुक्रवार को एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने जा रही है. दीपिका के खिलाफ एनसीबी को कई पुख्ता सबूत मिले हैं. उनकी वाट्स ऐप चैट ने भी एनसीबी के काम को आसान किया है. ऐसे में अब एनसीबी दीपिका से कई तरह के सवाल पूछने वाली है.