बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी शानदार है. दोनों कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं और जब भी साथ में होते हैं, तो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाती है. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने के साथ ही एक-दूसरे के काम की तारीफ करते भी नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां का रिव्यू किया है और वाइफ दीपिका के अभिनय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दीपिका को किस करते हुए फोटो शेयर की है.
रणवीर ने की वाइफ की तारीफ
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर वाइफ दीपिका पादुकोण को किस करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस मोनोक्रोम फोटो में दोनों समुंदर किनारे हैं. रणवीर शर्टलेस हैं और दीपिका व्हाइट शर्ट में हैं. दोनों एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं. फैंस को कपल की ये फोटो काफी पसंद आ रही है. लोग हार्ट और फायर इमोजीस की बौछार कर रहे हैं. फोटो अपने आप में बेहद खास है. कपल का ये रोमांटिक मोमेंट अट्रैक्टिव लग रहा है. समुंदर के किनारे दोनों एक-दूसरे में गुम नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करने के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा कि- डूबे हां डूबे, एक दूजे में यहां. ♥️ ♾ 🧿. ऊर्जा से पूर्ण, श्रेष्ठ, उत्तम और उत्कृष्ट. क्या मास्टरक्लास परफॉर्मेंस है बेबी. बहुत सही. दिल की गहराइयों तक महसूस हुआ. बेमिसाल परफॉर्मेंस. आपने मुझे प्राउड फील कराया है. @deepikapadukone #gehraiyaan.
Holi Song: होली के रंग में रंगे दिखे Pawan Singh-Tridha Choudhury, सॉन्ग को मिले इतने मिलियन व्यूज
अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा
गहराइयां मूवी की बात करें, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये मूवी आज रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा हैं. वहीं फिल्म 83 में दीपिका और रणवीर शादी के बाद पहली बार साथ काम करते नजर आए. कपल जब भी साथ में किसी फिल्म में नजर आते हैं, दोनों की जोड़ी शानदार रहती है.