फिल्मी फैंस के लिये आज दिन बेहद खास है. फिल्मी फ्राइडे को एक नहीं, बल्कि दो-दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. पहली 1983 वर्ल्डकप के ऐतिहासिक पल को बयां करती '83'. दूसरी सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर 'अतंरगी रे'. एक तरफ जहां रणवीर सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं 'अतरंगी रे' को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. फिल्म रिलीज से पहले दोनों फिल्मों की एक्ट्रेसेज को भगवान का आर्शीवाद लेते देखा गया. दीपिका पादुकोण और सारा अली खान फिल्म की सफलता के लिये मंदिरों में दुआ मांगती हुई दिखाई दीं.
सिद्धिविनायक पहुंची दीपिका पादुकोण
83 में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो 83 की प्रोड्यूसर भी हैं. शादी के बाद पहली बार दीपिका-रणवीर की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. इसलिये थोड़ा नर्वस होना लाजमी है. यही वजह है जो वो फिल्म रिलीज से पहले उसकी सफलता की मन्नत मांगने सिद्धिविनायक के द्वार पहुंची. पिंक कुर्ता और कानों में बड़े-बडे़ झुमके पहने दीपिका को मंदिर में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है.
रोहमन से पहले इन सेलेब्स संग रहा Sushmita Sen का रिलेशनशिप, पाकिस्तान क्रिकेटर भी लिस्ट में
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी खास मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हैं. इससे पहले भी दीपिका की जिंदगी में कई लम्हे आये, जब उन्हें मंदिर में दुआ मांगते देखा गया है. शायद दीपिका को पता होता है कि अगर वो यहां आई, तो कभी दर से खाली हाथ नहीं जायेंगी. उम्मीद है कि हमेशा की तरह इस बार भी भगवान दीपिका की मन्नत करेंगे.
महाकाल के दर पर सारा अली खान
सारा अली खान की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जी-जान लगाकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करती हैं. मेहनत के साथ-साथ सारा को दुआओं और किस्मत पर भी काफी यकीन है. इसलिये वो किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर-मस्जिद जाकर उसकी सफलता के लिये दुआ मांगती हैं. केदारनाथ, निजामुद्दीन दरगाह के बाद 'अतरंगी रे' की रिलीज से पहले सारा अली खान महाकाल के दर पर माथा टेकने पहुंचीं.
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर महाकाल के दरबार की तस्वीरें भी शेयर की हैं. माथे पर चंदन का तिलक लगाये सारा हाथ जोड़े महाकाल से प्रर्थना कर रही हैं. महाकाल का आर्शीवाद लेने के बाद सारा के चेहरे अलग चमक और खुशी दिखाई दी. सारा के गले में महाकाल का स्टोल भी पड़ा हुआ है. सारा को देख कर साफ पता चल रहा है कि उन्हें अपने काम और भगवान पर पूरा यकीन हैं.
सारा और दीपिका दोनों के लिये आज का दिन बड़ा और खास है. देखते हैं कि दोनों की फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिसपॉन्स मिलता है.