scorecardresearch
 

Happy Birthday Deepika Padukone: शादी के चार साल पहले Deepika-Ranveer ने गुपचुप कर ली थी सगाई, किसी को कानों कान नहीं थी खबर

दीप‍िका और रणवीर सिंह ने शादी के चार साल पहले गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी. यह हम नहीं बल्क‍ि दीप‍िका ने खुद एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था. साल 2018 में फ‍िल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इस खबर को सिर्फ अपने पर‍िवार वालों तक सीमित रखा था.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीप‍िका पादुकोण का बर्थडे आज
  • शादी से बाद किया था सीक्रेट इंगेजमेंट का खुलासा
  • रिलेशन के चार साल बाद की थी सगाई

Happy Birthday Deepika Padukone....बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक दीप‍िका पादुकोण आज अपनी जिंदगी के 36वें पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं. दीप‍िका की लव लाइफ हमेशा से फैंस के लिए दिलचस्पी का टॉप‍िक रहा है. साल 2012 में फिल्म राम लीला के सेट पर दीप‍िका को अपने को-स्टार रणवीर सिंह से प्यार हुआ. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और 2018 में उन्होंने शादी कर ली. दिलचस्प बात ये है कि शादी के चार साल पहले दीप‍िका और रणवीर ने गुपचुप सगाई कर ली थी. 

Advertisement

दीप‍िका और रणवीर सिंह ने शादी के चार साल पहले गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी. यह हम नहीं बल्क‍ि दीप‍िका ने खुद एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था. साल 2018 में फ‍िल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इस खबर को सिर्फ अपने पर‍िवार वालों तक सीमित रखा था. वे कहती हैं- 'जब मैं पीछे देखती हूं, छह महीने पहले मैं हमारे रिश्ते में पूरी तरह से इमोशनली इन्वेस्टेड थी. उसके बाद सोचती थी कि हम शादी कब करेंगे? मैं रणवीर को लेकर कभी श्योर नहीं थी.'  

उम्र की नो टेंशन-सेहत में भरपूर दम, इन सेलेब्स की फिटनेस के आगे यंग स्टार्स भी पानी कम

चार साल पहले की थी सीक्रेट इंगेजमेंट: दीप‍िका 

'हां, छह साल के लंबे रिलेशनश‍िप में कई उतार-चढ़ाव आते हैं पर हम कभी टूटे नहीं. कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ, या चलो थोड़ा ब्रेक लेते हैं और इस रिश्ते को सुलझाते हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमने लड़ाई की, पर हम हमेशा एक दूसरे के साथ रहे. हमने चार साल पहले सगाई कर ली थी. सिर्फ उसके पेरेंट्स और मेरे पेरेंट्स और हमारी बहनों को यह पता था.'

Advertisement

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार Pushpa स्टार Rashmika Mandanna, आलीशान बंगले-महंगी गाड़ियों की हैं मालकिन 

14 नवंबर 2018 को की शादी 

दीप‍िका का यह सीक्रेट उनकी शादी तक शायद ही किसी को पता था. उन्होंने 14 नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में डेस्ट‍िनेशन वेडिंग की. उनकी शादी को भी मीड‍िया और लोगों की नजरों से दूर रखा गया था. आज उनकी शादी को तीन साल हो गए हैं. इन तीन सालों में दोनों ने कपल गोल्स तो दिए ही हैं, साथ ही फैशन के मामले में एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement