scorecardresearch
 

ड्रग्स कनेक्शन: दीपिका पादुकोण और नम्रता शिरोडकर का नाम आया सामने, चैट से खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम एनसीबी की छानबीन में सामने आ रहा है. जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका की बातचीत को लेकर चैट सामने आई है. इसके बाद ड्रग्स कनेक्शन में ये नाम सनसनी मचाने वाला है. 

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की जांच जारी है और इस जांच में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के बाद अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल एनसीबी की इस इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत के चैट्स सामने आई है. जया साहा सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं जिनसे एनसीबी ने आज पूछताछ की है. जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love You Amma!❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के बड़े अधिकारी ने आज तक/इंडिया टुडे को बताया है कि जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है. दीपिका पादुकोण का एक चैट भी मिला है जिसमें दीपिका जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. इस मामले में अब करिश्मा को एनसीबी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से कांट्रेक्ट रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है.  

Advertisement

इसके अलावा इस चैट में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है. डिटेल्स के मुताबिक ड्रग्स के बारे में एक एक्ट्रेस पूछ रही है जिसका नम्बर N के नाम से दिखा रहा है. माना जा रहा है कि ये एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर है. इसमें लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे. फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है. जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो. फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Season 1:Episode 4 Two Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!😷 #exercise

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सारा का नाम भी आया सामने

बता दें कि जया के मोबाइल से रिट्रीव हुए डाटा से ये पता चला है कि बॉलीवुड सेलेब्स उनसे सीबीडी ऑयल और ड्रग्स के बारे में पूछा करते थे. माना जा रहा है कि रिया के बाद जया साहा बॉलीवुड के ड्रग्स कार्टल को लेकर अहम लिंक हो सकती हैं. इससे पहले रिया और जया साहा की चैट को ईडी ने रिट्रीव किया था जिसमें जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल की कुछ बूंदे दी जाएं जो 30-40 मिनट में अपना असर दिखाएंगी. इसके बाद  ही जया से ईडी ने पूछताछ की थी. जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है.  

Advertisement

जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके. जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है. बता दें कि इस मामले में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी समन भेजा जा सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement