scorecardresearch
 

Cannes 2022: Deepika Padukone ने दी Audrey Hepburn वाइब्स, ब्लैक ड्रेस में दिखीं 'किलर'

फेस्टिवल के चौथे दिन दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस से सभी को अपना दीवाना बनाया. ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को दीपिका पादुकोण ने बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑड्री हेपबर्न लुक में नजर आईं दीपिका
  • कैन्स में बिखेरा एक्ट्रेस ने हुस्न का जलवा
  • लूई वुतॉ की बनीं ब्रैंड एम्बेस्डर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हैं. यह इकलौती इंडियन एक्ट्रेस हैं जो कान्स 2022 में जूरी मेंबर बनी हैं. इस साल भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में 'कंट्री ऑफ ऑनर' से सम्मान दिया गया है. दीपिका पादुकोण जूरी की अपनी ड्यूटी बेहद ही खूबसूरती से निभा रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
फेस्टिवल के चौथे दिन दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस से सभी को अपना दीवाना बनाया. ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को दीपिका पादुकोण ने बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया. बॉडी फिटेड इस ब्लैक डेस में एक्ट्रेस कहर बरपाती नजर आईं. इसके साथ दीपिका पादुकोण ने डायमंड नेकपीस और फर्स्ट फिंगर रिंग पहनी. साथ ही ब्लैक हील्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया. बालों को पीछे की ओर बांधकर एक स्टाइल दिया. न्यूड मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और रेड ही नेलपेंट से अपने लुक को और भी गॉर्जियस बनाया. 

दीपिका पादुकोण का यह लुक हॉलीवुड एक्ट्रेस Audrey Hepburn से प्रेरित नजर आया. दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर कान्स से एक रील शेयर की है, जिसमें वह स्टेयरकेस पर कैमरे में अपना वीडियो बनवाती नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण को जल्द ही रणवीर सिंह ज्वॉइन करेंगे. शुक्रवार की सुबह वह कान्स के लिए रवाना हुए हैं. 

Advertisement

Cannes 2022 में फीकी पड़ी Deepika Padukone! हेयरस्टाइल पर हुईं ट्रोल, यूजर बोला- ऐसा लग रहा सो कर उठी हो

दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में छाई हुई हैं. दीपिका को एक से बढ़कर एक लुक में देखा जा रहा है. दीपिका पादुकोण Louis Vuitton ब्रैंड की पहली भारतीय एम्बेस्डर बनी हैं. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को कई बेहतरीन लुक्स में देखा जा चुका है. उन्होंने ब्लैक पैंटसूट से लेकर साड़ी और यहां तक कि ब्यूटीफुल रेड गाउन में जलवे बिखेरे हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण अपने किन लुक्स से फैन्स को और भी इंप्रेस करती नजर आती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement