scorecardresearch
 

83 के प्रमोशन में Deepika ने उड़ाया Ranveer के आउटफिट का मजाक, माइक से की तुलना

इस मूवी की रिलीज जैसे-जैसे पास आ रही है फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में भी बिजी हो गई है. दीपिका और रणवीर मौजूदा समय में दुबई में हैं और फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान दीपिका ने मौका पाते ही रणवीर के आउटफिट का मजाक भी उड़ा दिया.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द आने वाली है रणवीर की फिल्म 83
  • प्रमोशन में बिजी रणवीर-दीपिका
  • दुबई में कबीर खान संग मिलकर कर रहे प्रमोशन

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक 83 अब जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. खासकर क्रिकेट फैंस तो इसका इंतजार बड़ी उत्सुकता से कर रहे हैं. अब इस मूवी की रिलीज जैसे-जैसे पास आ रही है फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में भी बिजी हो गई है. दीपिका और रणवीर मौजूदा समय में दुबई में हैं और फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के बीच दौरान दीपिका ने मौका पाते ही रणवीर के आउटफिट का मजाक भी उड़ा दिया. 

Advertisement

दीपिका ने उड़ाया रणवीर के आउटफिट का मजाक

सोशल मीडिया पर दुबई में फिल्म के प्रमोशन से कई सारे फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. हमेशा की तरह रणवीर सिंह अपने अजीब आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. क्रिकेट से जुड़े फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने डिस्को डांसर लुक कैरी किया है. वे गोल्डन कलर की तड़कती-भड़कती टी-शर्ट और गोल्डन कलर की पैंट्स में नजर आ रहे हैं. उनका ये रेट्रो अंदाज सभी को अट्रैक्ट भी कर रहा है. दीपिका ने भी पति रणवीर के आउटफिट पर कमेंट कर दिया. उन्होंने रणवीर के आउटफ‍िट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि- इस माइक से आपका आउटफिट मैच कर रहा है.

फिल्म 83 की बात करें तो ये मूवी 23 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है. क्रिसमस के मौके पर रणवीर की इस मूवी को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. मूवी में रणवीर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे और कपिल की वाइफ रोमी भाटिया का रोल दीपिका पादुकोण प्ले कर रही हैं. 

Advertisement

क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह

अगले हफ्ते होगा धमाल

मूवी की कास्ट बहुत लंबी है. बहुत कम ही बार ऐसा देखा गया है जब किसी फिल्म में इतनी लंबी कास्ट रहती हो. फिल्म को बनने में भी काफी समय लगा है और अब बस अगले हफ्ते ही ये मूवी रिलीज होने जा रही है. प्रीतम चक्रवर्ती ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. इसका एक पैट्रिऑटिक सॉन्ग भी आउट हुआ है और इसे पसंद किया जा रहा है.  

Advertisement
Advertisement