बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नए साल की शुरुआत करते हुए अपने पुरानी यादों को जैसे स्क्रैप बॉक्स में डाल दिया है. न्यू ईयर पर दीपिका ने अपनी सभी पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी हैं और जिंदगी की बिलकुल फ्रेश शुरुआत की है. दीपिका के ऐसा करते ही उनके करोड़ों फैन्स में खलबली सी मच गई. लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दीपिका से ये पूछना शुरू कर दिया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है? हालांकि इस बात पर दीपिका का कोई जवाब नहीं आया.
हां, कुछ देर बाद उन्होंने एक ऑडियो मैसेज जरूर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. मगर दूसरी तरफ ट्विटर पर फैन्स के सवालों की जैसे बाढ़ सी आ गई कि दीपिका ने अपनी पोस्ट क्यों डिलीट की हैं. चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर दीपिका के इस एक्शन का रिएक्शन कैसा रहा है. एक फैन ने ट्वीट किया, "दीपिका मैम आपके सारे पोस्ट डिलीट कैसे हो गए? मैं बहुत दुखी हूं."
Deepika mam aapke sare posted delete kaise ho gaye.i am very very sad
— Ritesh Yadav (@RiteshY47288357) January 1, 2021
tweets bhi delete 😕
— Ankit kumrawat (@Ankitkumrawat16) December 31, 2020
nya sal nyi shurwat
Naya saal aarha hai isliye purana sab delete kardiya😮
— 💥Shivraj💥 (@AKFanShiv) December 31, 2020
हालांकि कई यूजर्स इस बात से आश्वस्त नजर आए कि दीपिका ने पुराने ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करते हुए साल की नई शुरुआत की है. एक यूजर ने उदासी भरा इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "'ट्वीट्स भी डिलीट. नया साल, नई शुरुआत." एक अन्य यूजर ने चौंकने वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "नया साल आ रहा है इसलिए पुराना सब डिलीट कर दिया."
@deepikapadukone @DeepikaPFC ..
— Depression Pornstar 🌟 (@Gobinda19981) December 31, 2020
I'm going to delete all my posts..
New depression started.
Bhaiyyo aur Unki beheno , Deepika Padukone se sirf post delete kie hai OSCAR nhi jeeti hai 🙄
— Jack (@jackbingkememes) January 1, 2021
Itna kis baat ka hype bana rakha hai?
@deepikapadukone why ❓ aapne sare posts delete q kar diya.... Kiya koi problem hai... Agar koi bhi problem hoga toh aap hum se matlab apne fans ke sath share kar sakte ho❤🙂 #DeepikaPadukone
— BISWAJIT BHOWMICK (@imrealbiswajit) January 1, 2021
एक यूजर ने तो दीपिका के ऐसा करने पर नाराजगी दिखाते हुए लिखा, "मैं भी अपने सारे पोस्ट डिलीट करने जा रहा हूं. ये एक नई तरह का डिप्रेशन शुरू हो गया है." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भाइयों और उनकी बहनों, दीपिका पादुकोण ने सिर्फ पोस्ट डिलीट किए हैं, ऑस्कर नहीं जीती हैं. इतना किस बात का हायप बना रहे हो." एक यूजर ने सवालिया अंदाज में लिखा, "क्यों? आपने सारे पोस्ट डिलीट क्यों कर दिए.? क्या प्रॉब्लम है.. अगर कोई भी प्रॉब्लम है तो हम से, मतलब अपने फैन्स के साथ शेयर कर सकती हो."
इसी तरह के तमाम ट्वीट और इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर फैन्स के द्वारा किए गए हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि दीपिका ने क्या सोचकर ऐसा किया है. याद दिला दें, कि सुशांत सिंह राजपूत ने भी कई बार अपनी पुरानी सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट की थीं.
ये भी पढ़ें-