scorecardresearch
 

मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेशन, बॉडीगार्ड को हाथों से खिलाया केक

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी 2021 को 35 साल की हो गई हैं. बता दें डिनर पार्टी के बाद फोटोग्राफर्स ने भी दीपिका का बर्थडे केक कट कर सेलिब्रेट किया. इस दौरान दीपिका ने पति रणवीर और बॉडीगार्ड जलाल को केक खिलाया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 5 जनवरी 2021 को 35 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर रेस्टोरेंट में डिनर पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल थे. रेस्टोरेंट के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स उनके साथ केक कटिंग करने के लिए उनका बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने मीडिया को निराश ना करते हुए उनके साथ अपना बर्थडे केक काटा. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें वे अपने पति रणवीर के साथ-साथ अपने बॉडीगार्ड जलाल को भी केक खिलाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तस्वीर में आप देख सकते हैं दीपिका अपने बॉडीगार्ड जलाल को केक खिला रही हैं. दीपिका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है, वहीं उनके बॉडीगार्ड भी ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं. दीपिका के फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

दीपिका और उनके बॉडीगार्ड के बीच एक पूरी तरह से अलग किस्म का रिलेशन है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी सुनने में आया था कि दीपिका जलाल को राखी भी बांधती हैं. दीपिका के जन्मदिन की बात करें तो वे अपने जन्मदिन की रात काफी सुंदर नजर आ रही थीं. बता दें रणवीर और दीपिका ने ब्लैक ऑउटफिट पहना था. जिसमें दोनों ही काफी कूल नजर आ रहे थे. दीपिका ने इन तस्वीरों पर भी अपने फैंस से खूब प्यार बटोरा है.   

Advertisement

दीपिका-रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो दोनों फिल्म "83" में साथ दिखेंगे. बता दें ये फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है. इसमें रणवीर कपिल देव का किरदार निभाएंगे, वहीं दीपिका उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म के लिए रणवीर बेहद मेहनत कर रहे हैं. बता दें ये फिल्म भारत के 1983 विश्व कप जीतने पर आधारित है. रणवीर-दीपिका ने इससे पहले भी कई फिल्में साथ की है जैसे रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत.

 

Advertisement
Advertisement