scorecardresearch
 

Ranveer Singh की कौन-सी आदत Deepika Padukone को करती है Irritate? एक्ट्रेस ने बताया

रणवीर और दीपिका की शादी साल 2018 नवंबर में हुई थीं. छह साल तक पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद आगे का सफर साथ तय करने का वादा किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 फरवरी को रिलीज हो रही है 'गहराइयां'
  • दीपिका ने दिए कई इंटीमेट सीन्स
  • रणवीर की इस आदत से परेशान हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. कई मीडिया पोर्ट्ल्स को दीपिका ने फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े इंटरव्यू दिए हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस से एक पोर्टल ने रणवीर सिंह की उस आदत के बारे में खुलकर बताने को कहा, जिससे वह बहुत ज्यादा इरीटेट होती हैं. दीपिका ने न सिर्फ इसका जवाब दिया, बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि वह रणवीर सिंह से कितना प्यार करती हैं. 

Advertisement

दीपिका ने दिया जवाब
रणवीर और दीपिका की शादी साल 2018 नवंबर में हुई थीं. छह साल तक पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद आगे का सफर साथ तय करने का वादा किया. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीलाः रामलीला' में दोनों को प्यार हुआ था. यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में दीपिका ने किए गए सवाल पर कहा, "सच कहूं तो रणवीर कुछ भी ऐसा नहीं करते हैं, जिससे मैं अपसेट हूं. वह अपना खाना बहुत जल्दी खत्म करते हैं जो बात देखकर मुझे गुस्सा आता है और मैं इरीटेट होती हूं. मैं अपने डिनर के केवल दो बाइट लूंगी और वह अपना खाना खत्म करके प्लेट भेज देंगे. यह बात मुझे इरीटेट करती है. इसके अलावा कुछ भी ऐसा नहीं जो रणवीर मुझे इरीटेट करने के लिए करते हों. या फिर परेशान करते हों."

Advertisement

दीपिका ने बताया कि रणवीर से मैं बहुत प्यार करती हूं. पागलों की तरह प्यार करती हूं. रणवीर बहुत ही सेंसिटिव और केयरिंग इंसान हैं. रणवीर और दीपिका ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और '83' हैं. 'फाइंडिंग फैनी' में रणवीर सिंह का कैमियो रोल रहा है. 

Ranveer Singh पर चढ़ा गहराइयां फीवर, Deepika Padukone संग कार में हुए 'बेकाबू', Video

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो 11 फरवरी को एक्ट्रेस की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हो रही है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा नजर आने वाले हैं. फिल्म में सिद्धांत के साथ दीपिका ने इंटीमेट सीन्स दिए हैं. दर्शकों के बीच दीपिका की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement