scorecardresearch
 

Burj Khalifa पर 83 का ट्रेलर, Deepika Padukone हुईं इमोशनल, आंसू पोंछती नजर आईं एक्ट्रेस

रणवीर सिंह ने बुर्ज खलीफा में 83 के ट्रेलर शो का वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में दीप‍िका इमोशनल नजर आईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. वे अपने आंसू पोंछते नजर आईं, पर कैमरे पर एक्ट्रेस की आंखों से टपकते आंसू कैद हो ही गए.

Advertisement
X
बुर्ज खलीफा में 83 का ट्रेलर
बुर्ज खलीफा में 83 का ट्रेलर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुर्ज खलीफा में दिखाया गया 83 का ट्रेलर
  • दीप‍िका पादुकोण हुईं इमोशनल
  • 24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 के ट्रेलर ने लोगों के एक्साइटमेंट लेवल को पहले ही बढ़ा दिया है. सभी ने ट्रेलर को देख अभी से फिल्म को हिट बता रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट यानी रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण भी 83 के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा में 83 का ट्रेलर दिखाया गया. इस ओकेजन पर रणवीर, दीप‍िका और कबीर खान भी वहां मौजूद थे. इस दौरान दीपिका बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को देख भावुक हो गईं. 

Advertisement

रणवीर सिंह ने बुर्ज खलीफा में 83 के ट्रेलर का वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में दीप‍िका इमोशनल नजर आईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. वे अपने आंसू पोंछते नजर आईं, पर कैमरे पर एक्ट्रेस की आंखों से टपकते आंसू कैद हो ही गए. बर्जु खलीफा में 83 का ट्रेलर देखने, हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. इस ग्रैंड ओकेजन पर फिल्म की कास्ट और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कप‍िल देव भी इस खास पल के गवाह बने. 

काजोल ने किराए पर दिया अपना घर, प्रति महीने का रेंट है 90 हजार रुपये

दीप‍िका पादुकोण

सुनील गावस्कर और कप‍िल देव भी थे मौजूद 

83 फिल्म 1983 क्रिकेट व‍िश्वकप पर बनी फिल्म है जिससे दुन‍िया अब जल्द ही रुबरू होने वाली है. फिल्म में रणवीर ने कप‍िल देव का तो दीप‍िका ने उनकी पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभाया है. रणवीर और दीप‍िका के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, एमी व‍िर्क, हार्डी संधू, ताह‍िर राज भसीन, जतिन सरना, जीवा समेत अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. 

Advertisement

83 के प्रमोशन में Deepika ने उड़ाया Ranveer के आउटफिट का मजाक, माइक से की तुलना

24 दिसंबर को होगी रिलीज 

कबीर खान ने इसका निर्देशन किया है साथ ही इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. उनके अलावा दीप‍िका पादुकोण, विष्णुवर्धन इंदुरी, साज‍िद नाड‍ियाडवाला भी को-प्रोड्यूसर्स हैं. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मल्टी स्टारर फिल्म में हर एक कलाकार, अपने किरदारों के मुताबिक मेकअप में नजर आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 83 फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है. 


 

Advertisement
Advertisement