scorecardresearch
 

मोनोकनी में Deepika Padukone का ग्लैमरस फोटोशूट, किलर लुक्स देख कहेंगे wow

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में दीपिका के इंटीमेट सीन्स के बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही वो है दीपिका के किलर और ग्लैमरस लुक्स. पूरी फिल्म के हर फ्रेम में दीपिका स्टनिंग लगी हैं. अब एक बार फिर दीपिका ने अपनी ग्लैमरस अदाओं को फ्लॉन्ट कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गहराइयां की सक्सेस से खुश दीपिका
  • दीपिका की दमदार एक्टिंग की तारीफ

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के स्टनिंग लुक्स के अगर आप दीवाने हैं तो ठहर जाइए. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. ग्लैमर गर्ल ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट की ये तस्वीरें देख आपके होश ही उड़ जाएंगे.

Advertisement

दीपिका ने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया टेम्प्रेचर

दीपिका पादुकोण की टोन्ड बॉडी, किलर लुक्स, ग्लैमरस अदाएं आपको दीवानी ही बना देंगी. ये तस्वीरें देख आपके मुंह से बस एक ही शब्द निकलेगा वो है- WOW. दीपिका की मैगजीन फोटोशूट की 4 तस्वीरें सामने आई हैं. चारों में ही एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज नजर आता है. यैलो मोनोकनी में दीपिका की ब्यूटी देख गर्ल्स आपको उनसे जलन ही हो जाएगी. आप सोचेंगी काश ऐसी फिट और टोन्ड बॉडी आपकी भी होती.

Ankita Lokhande के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, इस शो में नजर आएगी जोड़ी
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

दूसरी तस्वीर में दीपिका व्हाइट मोनोकनी में किलर पोज दे रही हैं. तीसरी फोटो में दीपिका ब्लैक मोनोकनी के साथ इसी कलर के फर श्रग में गॉर्जियस लग रही हैं. आखिरी में जो फोटो सामने आती है वो तो आपको एक्ट्रेस की तारीफ करने पर मजबूर कर देगी. ब्लैक मोनोकनी में लश ग्रीन एनवायरेंट के बीच चेयर पर बैठीं दीपिका की कातिल अदाओं के क्या ही कहने. दीपिका के ये स्टनिंग पोज वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

Lock Upp: मजहब का विवाद, 12 कैंसिल शोज, कौन है Munawar Faruqui? कंगना रनौत की कैद में करेंगे कॉमेडी या फिर होगी कंट्रोवर्सी
 

फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण की ग्लैमरस इमेज को देखने के बाद उनकी ये तस्वीरें यकीनन फैंस के लिए ट्रीट ही होंगी. गहराइयां की सक्सेस के बाद दीपिका पादुकोण की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है. उनकी दमदार एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए हैं. कहना होगा दीपिका के लिए ये नया साल खुशियों और सक्सेस की सौगात लाया है. जो हम दुआ करेंगे सालों तक कायम रहे.


 

Advertisement
Advertisement