scorecardresearch
 

Deepika padukone की कैसी है तबीयत, क्यों गईं अस्पताल? प्रोड्यूसर ने बताया हाल

पिछले दिनों दीपिका पादुकोण की सेहत खराब होने की खबरें आई थी, एक्ट्रेस अपना चेकअप कराने अस्पताल भी गई थी. हाल ही में प्रोजेक्ट के फिल्म के प्रोड्यूसर ने जानकारी दी कि दीपिका बिल्कुल ठीक हैं, वो सिर्फ रूटीन चेकअप था.

Advertisement
X
Deepika padukone
Deepika padukone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका पादुकोण की तबीयत में सुधार
  • बताया कोविड के बाद का रूटीन चेकअप

दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले दिनों आई खबर ने हलचल मचा दी थी. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा था. हालांकि दीपिका की टीम से इस बात पर किसी ने कोई अपडेट नहीं दिया था. लेकिन अब प्रोजेक्ट के फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त ने दीपिका के हेल्थ को लेकर बड़ी जानकारी दी है. प्रोड्यूसर ने बताया कि दीपिका अस्पताल तबीयत बिगड़ने की वजह से नहीं रूटीन चेकअप के लिए गई थीं. 

Advertisement

कोविड से रिकवरी का रूटीन चेकअप
दीपिका अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट के फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जब अचानक उन्हें घबराहट महसूस हुई और आनन-फानन में उन्हें कमिनेनी अस्पताल ले जाया गया. प्रोजेक्ट के फिल्म प्रोड्यूसर अश्विन दत्त ने जानकारी दी कि दीपिका की कोई अचानक तबीयत नहीं बिगड़ी थी. वो बिल्कुल ठीक हैं. दीपिका अस्पताल सिर्फ रूटीन चेकअफ के लिए गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस कोविड से संक्रमित हुई थी, जिससे ठीक होने के तुरंत बाद वो यूरोप चली गई थीं. यूरोप से वापस लौटने के बाद दीपिका सीधा हमारे सेट पर आ गई थीं. 

ड्रीम वेडिंग के बाद हनीमून एन्जॉय कर रहे Nayanthara-Vignesh Shivan, जंपसूट में दिखा एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज
 

'प्रोफेशनल एक्टर हैं दीपिका' 
अश्विन ने कहा कि दीपिका एक बेहद प्रोफेशनल एक्टर हैं. फिल्ममेकर और यूनिट चाहती थी कि दीपिका रेस्ट करें, क्योंकि रिकवरी के बाद से ही उन्हें आराम करने का टाइम नहीं मिला था. जिससे उनके बीपी में उतार चढ़ाव हो रहा था. लेकिन एक्ट्रेस काम के लिए इतनी डेडीकेटेड हैं कि वो सेट पर आईं और अमिताभ के साथ शूटिंग भी की. वह काफी मेहनती हैं. 

Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali में एक और साउथ सुपरस्टार की एंट्री, होगा कैमियो रोल, Salman Khan संग दिखेगी गजब केमिस्ट्री
 

अश्विन ने मीडिया पर इल्जान लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं थी जैसा बढ़ा-चढ़ा कर मीडिया ने दिखाया था. दीपिका की सेहत बिल्कुल ठीक है. चेकअप कराने के बाद दीपिका वापस शूटिंग पर लौट आई थीं. प्रोड्यूसर ने कहा कि दीपिका प्रभास और अमिताभ के साथ प्रोजेक्ट के की शूटिंग को बहुत एंजॉय कर रही हैं. प्रभास के साथ दीपिका के ये पहली फिल्म हैं. प्रोजेक्ट के को नाग आश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी. वहीं दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ पठान में भी नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement