बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण पहली बार ऋतिक रोशन संग साथ काम करती नजर आने वाली हैं. दोनों ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. दीपिका ने फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज करते हुए बताया है कि अनिल कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, वह भी नजदीकी सिनेमाघरों में.
गजब की होगी दीपिका-ऋतिक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
एक तरफ ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक और दूसरी तरफ बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर कितना धमाल मचाएगी, यह देखने वाली बात रहेगी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों का बोलबाला रहता है. अब तो एक्ट्रेस भी फिल्मों में एक्शन करने से कोई परहेज नहीं करतीं. इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण तो हर तरह के रोल करना पसंद करती हैं.
हिस्टॉरिक फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद अब दीपिका पादुकोण एक्शन फिल्मों की तरह अपना रुख कर रही हैं. 'पठान' में तो उनका एक्शन देखने को मिलेगा ही साथ ही वह ऋतिक रोशन संग भी फिल्म 'फाइटर' में एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने संभाला है. कुछ दिनों पहले दीपिका और ऋतिक का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
FIGHTER: पहली बार साथ काम कर रहे दीपिका-ऋतिक, एक्टर ने शूटिंग से पहले शेयर की फोटोज
फिल्म में ऋतिक रोशन इंडियन पायलट के रोल में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने दीपिका के रोल के बारे में बताते हुए कहा था कि फिल्म में दीपिका अपने को-स्टार ऋतिक के साथ ढेर सारा एक्शन करती नजर आएंगी. आप देखेंगे कि दोनों ही एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे, क्योंकि दोनों एक ही सीन का हिस्सा होंगे. यह फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस के एक्शन को लेकर काफी प्रोडक्टिव है. दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'गहराइयां' में अनन्या पांडे, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और धैर्य करवा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. वहीं, ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग खत्म की है.