बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि साल 2020 की उनकी पसंदीदा परफॉर्मेंस कौन सी रही. दीपिका का जवाब बहुत से लोगों को सरप्राइज कर सकता है लेकिन हाल ही में एक राउंट टेबल इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तापसी पन्नू के 'बिगिनी शूट वीडियो' ने उन्हें उनका और भी बड़ा फैन बना दिया है.
तापसी ने यशराज मुखाटे के मिक्स पर ये वीडियो शूट किया था. अपनी बहनों के साथ उन्होंने ये वीडियो मालदीव ट्रिप के दौरान शूट किया था जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में तापसी के बॉयफ्रेंड मैथियास बोय ने भी गेस्ट अपीयरेंस दिया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
बात करें दीपिका पादुकोण की तो उन्होंने राजीव मसंद के साथ एक राउंट टेबल इंटरव्यू में कहा, "तापसी तुम्हारा बिगिनी शूट मेरी फेवरेट परफॉर्मेंस थी. मैं बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद मैं और भी फैन हो गई हूं." जिसके जवाब में तापसी ने कहा कि वह भविष्य में उनके लिए ऐसा एक वीडियो बनाएंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगी और इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म महाभारत को लेकर भी बिजी हैं. इसके अलावा वह शकुन बत्रा की एक फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम करते नजर आएंगे. वहीं तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर काफी व्यस्त हैं.