दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने से पहले आम इंसान की तरह मुंबई में जिंदगी जी रही थीं. 2005 में मुंबई शहर को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा था. इसके चलते हजारों घर तबाह हो गए थे और कई लोगों की जानें गई थीं. ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी मुश्किलें उठाई थीं. इस बारे में दीपिका ने बात की है.
जब बाढ़ के बीच फंसी दीपिका
अपने एक नए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया कि 2005 की बाढ़ में वह फंस गई थीं और घर नहीं पहुंच पा रही थीं. दीपिका ने कहा, 'मैं बाढ़ में फंस गई थी. 2005 में मैं जुहू के एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. जब हम अपनी क्लास से बाहर आए तब देखा कि पूरा खार और सांता क्रूज डूबा हुआ था. मैं और मेरे दोस्त कमर तक पानी में चल रहे थे. मैं तब अंधेरी में रहती थी लेकिन घर नहीं जा पाई थी क्योंकि वो पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ था.'
जान का जोखिम उठाकर चली थीं दीपिका
उन्होंने आगे बताया, 'तब मेरे दोस्तों ने मुझे अपने घर पर रहने का ऑफर किया था, क्योंकि वो पास ही में रहते थे. मुझे लगता है तब हमें अजिवासन से लिंकिंग रोड (लगभग डेढ़ किलोमीटर) तक जाने में दो से तीन घंटे लगे थे. हम डिवाइडर को पकड़कर चल रहे थे. जाहिर तौर पर यह डरावना था क्योंकि वहां गटर और बिजली की खुली तारें हो सकती थीं.'
'गहराइयां' में Deepika Padukone के साथ नजर आईं बहन Anisha, फैंस ने ढूंढ निकाली तस्वीर
काफी इंतजार के बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दीपिका ने एक योग इंस्ट्रुक्टर का किरदार निभाया है. धैर्य करवा उनके पार्टनर बने हैं और अनन्या पांडे उनकी कजिन के रोल में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या के मंगेतर का रोल फिल्म में निभाया है, जिसका बाद में दीपिका के साथ अफेयर होता है. शकुन बत्रा की इस फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं.