scorecardresearch
 

Deepika Padukone ने पहली बार बताया ससुराल-मायके के परिवार में क्या है फर्क?

दीपिका पादुकोण बताते हैं कि रणवीर सिंह छूकर अपना प्यार जताने में विश्वास करते हैं. लोगों को गले लगाकर और चूमकर रणवीर अपना प्यार जताते हैं. जबकि दीपिका और उनका परिवार इससे बेहद अलग है. दीपिका ने यह भी बताया कि वह और उनका परिवार कई बार आपस में बात करने में भी मुश्किल का सामना करते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका से अलग हैं रणवीर
  • दीपिका का परिवार है इमोशनल
  • एक्ट्रेस ने किया खुलासा

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों का रिश्ता फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स से कम नहीं है. कई बार लोगों को लगता है कि दीपिका और रणवीर एक जैसे हैं. लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने बताया है कि असल में उनमें और रणवीर सिंह में बहुत फर्क है. 

Advertisement

दीपिका और उनके परिवार से अलग हैं रणवीर

दीपिका पादुकोण बताते हैं कि रणवीर सिंह छूकर अपना प्यार जताने में विश्वास करते हैं. लोगों को गले लगाकर और चूमकर रणवीर अपना प्यार जताते हैं. जबकि दीपिका और उनका परिवार इससे बेहद अलग है. दीपिका ने यह भी बताया कि वह और उनका परिवार कई बार आपस में बात करने में भी मुश्किल का सामना करते हैं.

पति रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण कहती हैं, 'मुझे लगता है क्योंकि उनमें मेरा चीयरलीडर हैं, इसलिए मैं बोल्ड चॉइस कर पाती हूं. मैं भी ऐसा ही फील करती हूं, लेकिन मैं कम एक्सप्रेसिव हूं. वह ऐसे इंसान हैं जो कुछ महसूस करते हैं तो उसे जाहिर भी करते हैं. वह ऐसे इंसान हैं जिन्हें हग करना और किस करना पसंद है. मैं और मेरा परिवार अलग हैं. हम बहुत कुछ महसूस करते है. हम बेहद सेंसिटिव लोग हैं. बहुत इमोशनल हैं. लेकिन हम आपस में बात करने और अपनी फीलिंग्स जाहिर करने में कई बार मुश्किलों का सामना करते हैं.'

Advertisement

Ranveer Singh पर चढ़ा गहराइयां फीवर, Deepika Padukone संग कार में हुए 'बेकाबू', Video

रणवीर की कौन सी फिल्म है दीपिका की फेवरेट?

दीपिका ने यह भी बताया कि उन्हें पति रणवीर सिंह की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है. दीपिका कहती हैं, 'मैं कहूंगी बैंड बाजा बारात. मैंने लुटरे, गली बॉय और उनकी बाकी सभी फिल्में देखी हैं. हमने साथ में तीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन उस फिल्म में एक रॉनेस और ईमानदारी थी, जो सबसे हटके है. गली बॉय मेरे लिए उनकी ऑल टाइम फेवरेट परफॉरमेंस है. लेकिन अभी आप मुझसे पूछोगे तो मैं बैंड बाजा बारात को फेवरेट कहूंगी.'

Ranveer Singh की कौन-सी आदत Deepika Padukone को करती है Irritate? एक्ट्रेस ने बताया

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को पिछली बार साथ में फिल्म 83 में देखा गया था. दोनों ने कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी देव का किरदार निभाया था. दीपिका की नई फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा हैं. फिल्म को डायरेक्टर शकुन बत्रा ने बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement