scorecardresearch
 

किसी के साथ खाना शेयर नहीं करतीं अनन्या, Deepika Padukone ने किया खुलासा

शकुन और दीपिका ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार अनन्या कीमा पाव खा रही थीं, लेकिन उन्होंने वह किसी के साथ शेयर नहीं किए. बस शकुन को दो-तीन मटर के दाने दे दिए थे.

Advertisement
X
अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण
अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या नहीं करतीं किसी के साथ खाना शेयर
  • सायरस के शो में किया दीपिका ने खुलासा
  • शकुन भी रहे मौजूद

बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. 11 फरवरी को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. व्यूअर्स के बीच फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म की सक्सेस पर दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर शकुन बत्रा ने एक नए इंटरव्यू में अनन्या पांडे से जुड़े कुछ गहरे राज खोले. दीपिका ने बताया कि अनन्या शुरू से ही ऐसी रही हैं जो किसी के साथ अपना खाना शेयर नहीं करतीं. 

Advertisement

दीपिका ने बताया किस्सा
शकुन और दीपिका ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार अनन्या कीमा पाव खा रही थीं, लेकिन उन्होंने वह किसी के साथ शेयर नहीं किए. बस शकुन को दो-तीन मटर के दाने दे दिए थे. सायरस ब्रोचा के शो 'सायरस सैज ऑन यूट्यूब' में यह किस्सा साझा करते हुए दीपिका ने बताया कि अनन्या कभी अपना खाना शेयर नहीं करतीं. इतने में शकुन ने कहा कि अनन्या ने उन्हें एक बार सिर्फ दो या तीन मटर के दाने खाने के लिए दे दिए थे. इसपर दीपिका ने कहा कि तुम्हें कम से कम इतना तो मिल गया था, हमें तो आजतक वह भी नहीं मिला. 

दीपिका ने कहा, "अनन्या के घर हम सभी ने खुद को एक दिन इनवाइट किया. अनन्या ने हमें बताया कि उनके घर कीमा पाव बन रहा है. हमनें कहा हमें इनवाइट करने के लिए शुक्रिया. इसपर अनन्या ने कहा कि ठीक है तुम लोगों को आना है तो आ जाओ, लेकिन तुम सभी के लिए पाव ज्यादा नहीं हैं." दीपिका ने कहा कि हम लोगों ने 40 मिनट अपने खाने का इंतजार किया, लेकिन अनन्या अपना खाना खाती रहीं और हमें एक भी बार उन्होंने नहीं पूछा और न ही ऑफर किया. अनन्या ने कहा कि मैंने शकुन को दो-तीन मटर के दाने दिए थे. 

Advertisement

Ananya Panday-Deepika Padukone ने कराया अंडरवॉटर शूट, ट्रोल्स बोले- पूल गंदा मत करो

फिल्म की बात करें तो इसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, वायाकॉम18 और शकुन बत्रा के जूस्का फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 240 देशों में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. हर ओर इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. मजबूत स्टार कास्ट के चलते फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement