शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी एक्साइट कर दिया है. हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. लगभग एक हफ्ते में फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो जाएगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने अनन्या संग काम करने के एक्स्पीरियंस को शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक खराब और एक अच्छी बात अनन्या के बारे में बताई.
नहीं सुननी चाहिए अनन्या को लोगों की बात
दीपिका पादुकोण का कहना है कि अनन्या खुद को अंडरकॉन्फिडेंट (आत्मविश्वास से कम भरी हुई) समझती हैं और वह यह बात खराब तरीके में नहीं कह रही हैं. दीपिका कहती हैं कि मैंने अपने काफी इंटरव्यूज में कहा है कि अनन्या बहुत होशियार एक्ट्रेस हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह बात पता है. वह नहीं जानती हैं कि उनके अंदर कितना टैलेंट भरा है. मुझे लगता है कि वह खुद में आत्मविश्वास की कमी देखती हैं, जो कि ठीक बात भी है, क्योंकि वह जिस उम्र में हैं खुद को ग्रो करते ही देखना चाहती हैं. यह बुरी बात बिल्कुल भी नहीं है. आप 21 या 23 साल के होते हैं तो यह तो नहीं समझ सकते न कि आपको सबकुछ पता है. आप अपनी जर्नी से ही सीखते हैं और एक उम्र में आकर ही बेहतर कर पाते हैं.
दीपिका ने आगे कहा कि अनन्या को उन लोगों की बात बिल्कुल नहीं सुननी चाहिए जो उन्हें एक पर्टीकुलर तरह से देखना चाहते हैं या फिर अनन्या को क्या करना चाहिए, क्या नहीं, उनसे एक्स्पेक्ट करते हैं. दीपिका को अनन्या की एक बात बहुत पसंद है और वह है उनकी परवरिश. अनन्या को दीपिका ने धरती से जुड़ा इंसान बताया है. अनन्या जिस तरह के नेचर की हैं, मैं उनके पैरेंट्स को सलाम करती हूं. उन्हें इसका क्रेडिट देती हूं. अनन्या धरती से जुड़ी इंसान हैं. मैं उनमें अपनी छोटी बहन की झलक देखती हूं.
Bigg Boss 15 के फिनाले में Deepika Padukone ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत
'गहराइयां' में धैर्य करवा नजर आने वाले हैं, जिन्होंने रमवीर सिंह की फिल्म 83 में रवि शास्त्री की भूमिका अदा की है. फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम करती नजर आएंगी. 'पठान', 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट के' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.