दीपिका पादुकोण को बड़े पर्दे पर देखे हुए फैंस को लंबा समय हो गया है. दीपिका पिछले काफी समय से डायरेक्टर शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म में काम कर रही हैं. अब दीपिका ने इस फिल्म के शूट से एक पर्दे के पीछे का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में शकुन दरवाजे पर खड़े कुछ सोच रहे हैं और दीपिका उनके सामने बैठी कुछ पढ़ रही हैं.
दीपिका ने शेयर की BTS फोटो
माना जा रहा है कि यह दीपिका पादुकोण का फिल्म से पहला लुक हो सकता है. दीपिका ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में सभी को शांति बनाए रखने को कहा है. उन्होंने लिखा, 'Shh...काम चल रहा है.' इस तस्वीर को खींचने का क्रेडिट दीपिका पादुकोण ने फिल्मकार करण कपूर को दिया है.
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया Spooky वीडियो, देखकर फैंस हुए कन्फ्यूज
फैंस का बढ़ा उत्साह
दीपिका के पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. फैंस उनके लुक को देखकर खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बढ़िया लग रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'हूडी और बन के साथ Peek-a-boo, आप मेरी जान लेना चाहती हैं?' वहीं एक और ने लिखा, 'इंतजार नहीं हो पा रहा.' इसके अलावा कई फैंस फिल्म का नाम जानने के लिए उत्सुक थे. इस बारे में एक फैन ने लिखा, 'दीपू टाइटल तो बता दो मूवी का, जकब तक शकुन बत्रा की नेक्स्ट बोलेंगे?'
शाहरुख खान की पठान में दीपिका पादुकोण का होगा हाई ऑक्टेन एक्शन सीन!
आम फिल्मों जैसी नहीं है शकुन की फिल्म
दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे हैं. फिल्म को लेकर दीपिका ने कहा था कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बहुत चैलेंज भरा है और इसे एक हल्की फिल्म नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा था, 'फिल्म का जॉनर ऐसा है जो आपने भारतीय सिनेमा में ज्यादा नहीं देखा है, इसे Domestic Noir कहते हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसे जॉनर को हम जानते हैं. लेकिन जनता इसके लिए बिल्कुल तैयार है. हमने हॉलीवुड और ओटीटी की मदद से इसे देख लिया है.'
दीपिका के पास हैं ढेरों प्रोजेक्ट्स
दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास शकुन बत्रा के अलावा कबीर खान की फिल्म 83 है. साथ ही दीपिका, शाहरुख खान संग पठान, ऋतिक रोशन संग फाइटर, प्रभास संग प्रोजेक्ट के और हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं.