कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देशभर में कहर मचाया हुआ है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी जनता को शांत रहने और एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब दीपिका पादुकोण ने फैंस को याद दिलाया है कि इस मुश्किल समय में रुककर सांस लेना बहुत जरूरी है.
दीपिका ने शेयर कीं फोटोज
दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. ऐसे में दीपिका अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं और फैंस संग जुड़ी रहती हैं. अब उन्होंने अपने पोस्ट वर्कआउट फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपनी वर्कआउट के बाद ली गई इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटोज में दीपिका अपने वर्कआउट आउटफिट में जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं. दो फोटो में वह नीचे देख रही हैं, तो एक फोटो में वह हंस कर ऊपर देखती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर वर्कआउट के बाद का ग्लो साफ नजर आ रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ब्रीद.
रणवीर सिंह ने किया कमेंट
वैसे दीपिका ने फोटो क्रेडिट के जरिए बताया है कि उनकी ये फोटोज डायरेक्टर शकुन बत्रा ने खींची हैं. फोटो को फैंस तो पसंद कर ही रहे हैं. साथ ही रणवीर सिंह ने भी दीपिका के फोटो पर कमेंट कर हार्ट इमोजी शेयर की है. उनके अलावा अन्य सेलेब्स ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है.
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी एक बचपन की क्यूट फोटो शेयर की थी. इस फोटो के साथ उन्होंने खुद को 'गुंडी' बताया था. फोटो शेयर कर दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं.' उन्होंने बताया है कि यह फोटो उनकी मां उजाला पादुकोण ने खींची थी. फोटो में नन्हीं दीपिका कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रही हैं.
इन फिल्मों में दीपिका आएंगी नजर
बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिल्म छपाक में देखा गया था. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी. अब दीपिका, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 में नजर आएंगी. 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका में हैं.
वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे उनके साथ होंगे. साथ ही दीपिका, हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन संग काम कर रही हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सर्कस में भी नजर आएंगी.