scorecardresearch
 

Cannes 2022: कान्स में दीपिका के फैशन का जलवा, ड्रेस से मै‍चिंग बूट में दिए फैशन गोल्स

कान्स फेस्टिवल के 9वें दिन भी दीपिका अपने फैन्स को हर दिन अमेज कर रही हैं. दीपिका की तस्वीरों ने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है. दीपिका ने एक बार फिर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

Advertisement
X
Deepika Padukone
Deepika Padukone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कान्स फेस्टिवल में छाईं दीपिका
  • फ्लोरल पॉकेट ड्रेस में किया ट्वर्ल
  • दीपिका के पोज पर फैन्स फिदा

दीपिका पादुकोण का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. कान्स फेस्टिवल में दीपिका हर दिन फैशन के नए आयाम सेट कर रही हैं. कभी लॉन्ग गाउन, ऑफ शोल्डर बॉडी कॉन ड्रेस या हाल्फ पैंट सूट, दीपिका बस कमाल ही लग रही हैं. कान्स फेस्टिवल के 9वें दिन दीपिका पादुकोण फिर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की, जिसने उनके चाहने वालों के बीच तहलका मचा दिया.

Advertisement

पॉकेट वाली ड्रेस में दीपिका का फैशन गोल
इस लुक में दीपिका ने व्हाइट-ग्रीन कॉम्बिनेशन की फ्लोरल स्केटर ड्रेस पहनी है, जो कि ऑफ शोल्डर हैं. इसके साथ ही दीपिका ने फ्लोरल ड्रेस के मैचिंग के बूट्स भी पहने हैं. दीपिका ने बालों को अपने सिग्नेचर बन स्टाइल में रखा है. इस लुक को जो सबसे खास बनाती है वो है इस ड्रेस की पॉकेट्स. ड्रेस की जेबों में हाथ डाले दीपिका ट्वर्ल करतीं किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं हैं. 

 

क्रिकेट प्रैक्ट‍िस में हुई अनुष्का शर्मा की हालत खराब, विराट कोहली ने किया रिएक्ट

कान्स में छाया दीपिका का जादू
कान्स में दीपिका पादुकोण हर दिन ही धमाल मचा रही हैं. कान्स रेड कारपेट क्वीन बनीं दीपिका एक बढ़कर एक लुक्स से दुनियाभर को दीवाना बना रही हैं. दीपिका का क्रेज इस कदर बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर होते ही लाखों में लाइक्स और कमेंट्स आ जाते हैं. यहां तक की पति रणवीर सिंह भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाते हैं. 

Advertisement

जब Aishwarya Rai Bachchan को मॉडलिंग के लिए मिले 1500 रुपये, वायरल हुई पुरानी तस्वीर
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका लास्ट गहराइयां फिल्म में सिद्धांत और अनन्या पांडे के साथ नजर आईं थी. इसके अलावा दीपिका शाहरुख खान,  जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में शिरकत करने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement