बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश एजेंसी द्वारा समन जारी किए जाने के तीन दिन बाद भी पहुंच से बाहर हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने मंगलवार को एक टिप के आधार पर करिश्मा प्रकाश के वर्सोवा स्थित घर पर सर्च की थी.
NCB के अधिकारियों ने बताया कि 16/20 केस में करिश्मा का नाम एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में सामने आया है, ये वही केस है जिसमें रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था. NCB द्वारा समन की कॉपी करिश्मा प्रकाश के घर के दरवाजे पर चस्पा कर दी गई थी लेकिन एजेंसी के साथ उनका कोई संवाद नहीं हो सका है.
एक ड्रग पैडलर के साथ उनका लिंक, उनके घर से ड्रग का प्राप्त होना और एजेंसी के साथ जांच में सहयोग नहीं करना करिश्मा प्रकाश को दिक्कत में डाल सकता है और एजेंसी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है. बता दें कि करिश्मा प्रकाश और दीपिका के बीच पाई गई संदिग्ध चैट के आधार पर पिछले महीने दोनों से पूछताछ की गई थी.
करिश्मा प्रकाश के अलावा उनकी कलीग जया शाह, एक्ट्रेस रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी होने के बाद हालांकि कोई नतीजे सामने नहीं दिखाई दिए. बता दें कि सुशांत मामले की पड़ताल में ड्रग ट्रेल सामने आए थे, जिसके बाद NCB ने बॉलीवुड में ड्रग ट्रेस करना शुरू किया था.
पूछताछ में करिश्मा प्रकाश से क्या सवाल पूछ सकती है NCB-
1. क्या आप किसी ड्रग पैडलर के साथ टच में रही हैं?
2. हमारी पड़ताल में सामने आया है कि आप एक ड्रग पैडलर के साथ टच में रही हैं, इस बातचीत के पीछे का उद्देश्य क्या था?
3. आप कितने वक्त से इस ड्रग पैडलर को जानती हैं?
4. आप उससे कितनी बात किया करती थीं?
5. क्या आप ड्रग्स लेती हैं?
6. क्या आप किसी को ड्रग पहुंचाने और सप्लाई करने का काम करती हैं?
7. आपने कितनी बार ड्रग्स खरीदी है?
8. वो कौन लोग हैं जिन्हें आपने ड्रग पास की है या सप्लाई की है?
9. क्या आप हशीश कंज्यूम करती हैं?
10. आपके निवास पर हशीश पाई गई है, इस ड्रग की सप्लाई आपको किसने की थी?
11. आपने कितनी मात्रा में इसे खरीदा था?
12. क्या आपकी क्लाइंट लिस्ट में कोई लोग हैं जिन्हें आपने ड्रग सप्लाई की है?
13. CBD oil के वायल्स आपके घर पर पाए गए हैं, आपने इन्हें क्यों मंगवाया था?
14. आपने ये ऑयल क्यों खरीदा था?
15. आपने हमारे समन पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?
16. गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के खुलासे के मुताबिक, आपने उससे ड्रग्स खरीदी थी, आप इस पर क्या कहना चाहेंगी?
17. क्या आपकी फर्म में से किसी और ने ड्रग्स खरीदी है या इसकी सप्लाई में लिप्त है?
ये भी पढ़ें-