बॉलीवुड के एनर्जेटिक किंग रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म '83' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. 83 का ट्रेलर सामने आते ही सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई रणवीर सिंह को कपिल देव के लुक में देखकर हैरान है. ट्रेलर में रणवीर का हूबहू कपिल देव जैसा लुक और दमदार एक्टिंग देखकर फैंस की निगाहें थमीं की थमीं रह गईं. फिल्म में दीपिका के लुक को भी काफी पसंद किया गया है. लेकिन केआरके ने अब फिल्म में दीपिका के लुक का मजाक उड़ाया है.
KRK ने दीपिका के लुक को PAK के इस पूर्व क्रिकेटर से किया कंपेयर
फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने जहां कपिल देव का रोल प्ले किया है. तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगी. रणवीर की तरह दीपिका ने भी रोमी भाटिया के लुक में खुद को ढालने की बेहतरीन कोशिश की है और उनके लुक को फैंस ने भी पसंद किया है. लेकिन केआरके ने फिल्म में दीपिका के लुक को रमीज राजा के लुक से कंपेयर करते हुए एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है.
केआरके ने फिल्म से रणवीर और दीपिका के लुक का फोटो शेयर करके ट्वीट लिखा- कपिल देव और रमीज राज इस फोटो में अच्छे लग रहे हैं.
Kapil Dev and Rameez Raja are looking good in this photo! pic.twitter.com/QQspsJSb2v
— KRK (@kamaalrkhan) December 1, 2021Advertisement
कौन हैं रमीज राजा?
रमीज राजा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. रमीज राजा को अगर आपने देखा होगा तो उनका हेयर स्टाइल भी कुछ इसी तरह का है, जैसा फिल्म 83 में दीपिका के कैरेक्टर का. शायद यही वजह है कि केआरके ने दीपिका के लुक को रमीज राजा बताकर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है.
कैसा है 83 का ट्रेलर?
83 की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर सुपरहिट साबित हुआ है और लोगों ने उसे ऐतिहासिक बताया है. फिल्म का ट्रेलर आपको क्रिकेट की दुनिया में भारत की उस जर्नी पर लेकर जाएगा, जब वह इतिहास रचते हैं और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. इस जर्नी में आप स्ट्रगल, जीत और हार को भी देखेंगे.