बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. इनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आ रहे हैं. इसी दौरान हाल ही में दीपिका ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर प्लस थाई हाई ब्लैक बूट्स में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. अपने इस आउटफिट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इस ब्लेजर के साथ एक्ट्रेस ने पैंट्स कैरी नहीं किए थे. ऐसे में कई यूजर्स का कहना रहा कि वह रणवीर सिंह के कपड़े पहनकर आ गई हैं. शायद इनके पास अपने कपड़े खत्म हो गए थे.
ट्रोल्स के निशाने पर दीपिका का आउटफिट
दीपिका पादुकोण ने अपने आउटफिट को शीक लुक दिया था. पिंक लिपस्टिक और ब्रेड्स में बालों को बांधा हुआ था. एक यूजर ने दीपिका के वीडियो पर कॉमेंट किया, "रणवीर सिंह के कपड़े पहन आईं." एक और यूजर ने लिखा, "दीपिका को नए स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "लगता है रणवीर का स्टाइलिस्ट दीपिका के लिए अब काम करने लगा है."
दीपिका पादुकोण से पहले अनन्या पांडे फिल्म के प्रमोशन के दौरान ब्राउन ब्रा और पैंट्स आउटफिट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. दरअसल, पैपराजी से जब एक्ट्रेस रू-ब-रू हुईं तो उन्हें अपने आउटफिट में ठंड लगने लगी थी, जिसके बाद सिद्धांत ने अपनी जैकेट एक्ट्रेस को दी थी. इसके अलावा दीपिका ऑरेंज आउटफिट में नजर आई थीं, जिसे लेकर यूजर्स का कहना था कि शायद दीपिका भी उर्फी के लुक से इंस्पायर हो गई हैं जो उन्हें कॉपी करने में लगी हैं.
दीपिका ने दिए इंटीमेट सीन्स, 'गहराइयां' देखकर कैसा है रणवीर सिंह का रिएक्शन
'गहराइयां', शकुन बत्रा ने निर्देशित की है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. दीपिका और अनन्या ने कजिन्स की भूमिका अदा की है. अनन्या के मंगेतर का रोल सिद्धांत प्ले करते नजर आएंगे. इस फिल्म में आप सिद्धांत और दीपिका के बीच नजदीकियां बढ़ती देखेंगे.