75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मिलकर किया. इस बार के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जाने वाला है. इस ग्रैंड मोमेंट पर इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के फोक सिंगर मामे खान (Mame Khan) ने गाना गाकर सभी को अपना दीवाना बनाया. उनकी आवाज ने दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और उर्वशी रौतेला घूमर करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
18 मई को कान्स के इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एआर रहमान, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े समेत कई कलाकार मौजूद रहे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान आर्टिस्ट्स ने सिनेमा के भविष्य को लेकर भी बातचीत की. मामे खान ने सभी की गुजारिश पर राजस्थान का फोक म्यूजिक गाया. इस गाने पर दीपिका समेत सभी एक्ट्रेसेस ने डांस किया.
#WATCH | Folk singer Mame Khan sings during the inauguration of India Pavilion at the 75th #CannesFilmFestival. Actors Deepika Padukone, Urvashi Rautela, Tamannaah Bhatia and Pooja Hegde dance as he sings. pic.twitter.com/gYSzIrkftn
— ANI (@ANI) May 18, 2022
#WATCH "India is at the cusp of greatness, this is just the beginning...there will come a day I truly believe where India won't have to be at Cannes, but Cannes will be in India," says Deepika Padukone at the inauguration of India Pavilion at the 75th Cannes Film Festival pic.twitter.com/66z9RLw2L0
AdvertisementCannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा
— ANI (@ANI) May 18, 2022
We'll do whatever we can to make India the content hub of the world & to make India destination of the world for filmmaking, film production&post-production.I extend an open invitation to all to be part of IFFI Goa 2022:I&B Min Anurag Thakur at India Pavilion, #CannesFilmFestival pic.twitter.com/ihs2ncUgHV
— ANI (@ANI) May 18, 2022
सिनेमा के भविष्य को लेकर दीपिका पादुकोण ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "हमारा भारत कई अच्छी चीजों से भरा है. और अभी तो यह केवल शुरुआत है. एक दिन ऐसा आने वाला है, जब भारत को कान्स में आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कान्स खुद भारत आएगा."
दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने ए लाइन कोट और पैंट्स कैरी किए हुए थे. साथ ही नेक में शेर के मुंह वाला नेकपीस पहना था. हैवी मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक कैरी की थी. ब्लैक हाई हील्स से लुक को कम्प्लीट किया था. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण तीन अलग-अलग तरह के आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. सब्यसाची की साड़ी पहनकर दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर पहले दिन वॉक किया था. दीपिका के हर लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.