scorecardresearch
 

Cannes 2022: Deepika Padukone ने Cannes में किया घूमर, आपने देखा वीडियो?

18 मई को कान्स के इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एआर रहमान, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े समेत कई कलाकार मौजूद रहे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थिरकतीं नजर आईं दीपिका पादुकोण
  • 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बनीं जूरी
  • मामे खान ने गाया गाना

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मिलकर किया. इस बार के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जाने वाला है. इस ग्रैंड मोमेंट पर इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के फोक सिंगर मामे खान (Mame Khan) ने गाना गाकर सभी को अपना दीवाना बनाया. उनकी आवाज ने दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और उर्वशी रौतेला घूमर करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
18 मई को कान्स के इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एआर रहमान, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े समेत कई कलाकार मौजूद रहे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान आर्टिस्ट्स ने सिनेमा के भविष्य को लेकर भी बातचीत की. मामे खान ने सभी की गुजारिश पर राजस्थान का फोक म्यूजिक गाया. इस गाने पर दीपिका समेत सभी एक्ट्रेसेस ने डांस किया. 

सिनेमा के भविष्य को लेकर दीपिका पादुकोण ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "हमारा भारत कई अच्छी चीजों से भरा है. और अभी तो यह केवल शुरुआत है. एक दिन ऐसा आने वाला है, जब भारत को कान्स में आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कान्स खुद भारत आएगा."

दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने ए लाइन कोट और पैंट्स कैरी किए हुए थे. साथ ही नेक में शेर के मुंह वाला नेकपीस पहना था. हैवी मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक कैरी की थी. ब्लैक हाई हील्स से लुक को कम्प्लीट किया था. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण तीन अलग-अलग तरह के आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. सब्यसाची की साड़ी पहनकर दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर पहले दिन वॉक किया था. दीपिका के हर लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement