scorecardresearch
 

इन दो साउथ स्टार्स संग काम करना चाहती हैं Deepika Padukone, जानें कौन?

दीपिका ने कहा वो फिर से मूवी 'ये जवानी है दीवानी' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ काम करना चाहेंगी. वे बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की हीरोइन भी बनना चाहती हैं. अब दीपिका पादुकोण की ये विशलिस्ट कब तक पूरी होती है ये तो वक्त ही बताएगा. एक्ट्रेस की चॉइस मजेदार है, फैंस को भी इंतजार रहेगा दीपिका को इन दो साउथ स्टार्स संग पर्दे पर देखनेका.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका की फिल्म गहराइयां रिलीज
  • प्रभास संग दीपिका ने साइन की है फिल्म

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इडंस्ट्री के बीच दूरियां कम हुई हैं. दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स अब ज्यादा साथ में काम कर रहे हैं. बाहुबली, पुष्पा जैसी मास मूवीज ने बैरियर को तोड़ा है. साउथ स्टार्स संग काम करने की होड़ सी मची है. इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण को भी नाम  शामिल हो गया है.

Advertisement

दीपिका ने बताई अपनी विशलिस्ट, क्या होगी पूरी?

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किन दो साउथ स्टार्स संग काम करना चाहती हैं. बॉलीवुड बबल से बातचीत में दीपिका से पूछा गया कि वो किस डायरेक्टर और एक्टर संग काम करना चाहती हैं? जवाब में दीपिका ने कहा- मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी, मैं उम्मीद करती हूं इससे किसी के बीच में झगड़ा ना पैदा है. लेकिन मैं जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहूंगी. इस समय मैं जूनियर एनटीआर से ओबसेस्ड हूं. उनकी शानदार पर्सनैलिटी है और अल्लू अर्जुन की भी.

Who Is Sneha Reddy? कौन है पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी? फिल्मी है कपल की लव स्टोरी
 

दीपिका ने कहा वो फिर से मूवी 'ये जवानी है दीवानी' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ काम करना चाहेंगी. वे बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की हीरोइन भी बनना चाहती हैं. अब दीपिका पादुकोण की ये विश लिस्ट कब तक पूरी होती है ये तो वक्त ही बताएगा. एक्ट्रेस की चॉइस मजेदार है, फैंस को भी इंतजार रहेगा दीपिका को इन दो साउथ स्टार्स संग पर्दे पर देखनेका.

Advertisement

जब एक्ट्रेसेज ने ब्रेस्टफीडिंग फोटो शेयर कर तोड़े स्टीरियोटाइप, ट्रोल्स को लगाई फटकार
 

प्रभास संग बनी है दीपिका की जोड़ी

दीपका पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ पहले ही काम कर रही हैं. नाग अश्विन की फिल्म में दीपिका और प्रभास पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं. खैर, फिलहाल के लिए तो आप दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी की फायर जोड़ी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें. क्योंकि एक्ट्रेस की फिल्म गहराइयां रिलीज हो चुकी है. 

प्यार की कॉम्लैक्सिटी को दिखाती ये फिल्म आपको कैसी लगी, हमसे शेयर करना मत भूलिएगा.

 

Advertisement
Advertisement