scorecardresearch
 

जाह्नवी की गुंजन सक्सेना पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में ऐसे दृश्यों व संवादों में बदलाव करने अथवा उन्हें हटाने की मांग की थी जो छवि को खराब कर रहे हैं. इसके अलावा तब तक ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी.

Advertisement
X
गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर
गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया था कि फिल्म वायुसेना की छवि खराब कर रही है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वो पहले अपनी मांग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास रखें. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में ऐसे दृश्यों व संवादों में बदलाव करने अथवा उन्हें हटाने की मांग की थी जो छवि को खराब कर रहे हैं. इसके अलावा तब तक ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी.

Advertisement

बता दें कि फिल्म गुंजन सक्सेना की रिलीज के बाद इसे लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया. फिल्म में कहने को जरूर भारतीय वायुसेना के शौर्य को दिखाया गया है, लेकिन उसी वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख फिल्म के खिलाफ शिकायत की थी. बताया गया था कि फिल्म में वायुसेना की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. 

फिल्म को लेकर विवाद पर गुंजन सक्सेना का रिएक्शन

गुंजन सक्सेना ने अपने जीवन पर बनी इस फिल्म के विवाद को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया था. न्यूज पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भारतीय वायुसेना में समान अवसर मिले थे. गुंजन बोलीं- भारतीय वायुसेना तो इस फिल्म की जान है. मुझे वायुसेना में समान अवसर मिले थे, मुझे लगता है अभी भी सभी महिलाओं को वहां समान अवसर मिलते हैं. पिछले 20 साल में वायुसेना में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. ये इस बात को दिखाता है कि वायुसेना भी बदलाव को खुले दिल से स्वीकार करती है.

Advertisement

फिल्म को लेकर गुंजन ने कहा था कि उनकी जर्नी को क्रिएटिव अंदाज में दिखाया गया है. उनकी माने तो फिल्म के अंदर भी दिखाया तो यही गया है कि भारतीय वायुसेना में सभी को अवसर दिए गए हैं. मालूम हो कि इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा तो इसकी स्क्रीनिंग बंद करवाना चाहती थीं. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि अगर इस फिल्म ने फोर्सेस के खिलाफ कुछ भी दिखाया है, तो इसे नहीं देखा जाना चाहिए और मेकर्स को माफी भी मांगनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement