'एनिमल' में लिमिटेड टाइम के लिए स्क्रीन पर नजर आए बॉबी देओल का क्रेज जिस तरह सोशल मीडिया पर फैला है, उससे शायद ही कोई बच पाया हो. अपने करियर के शुरूआती दौर में 'सोल्जर' से सबके दिनों पर छा जाने वाले बॉबी, अपनी दूसरी पारी में इस तरह दर्शकों को क्रेजी बना रहे हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
'एनिमल' में विलेन अबरार के रोल में भौकाल मचाने वाले बॉबी अपने करियर की इस नई रफ्तार को बहुत एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्ममेकर्स भी बॉबी को नए तरीके से रीडिस्कवर कर रहे हैं और उन्हें विलेन के रोल खूब ऑफर किए जा रहे हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, 'एनिमल' स्टार बॉबी के आने वाले प्रोजेक्ट्स में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखने का इंतजार कर पाना जनता के लिए भारी हो रही है. आइए बताते हैं 'लॉर्ड बॉबी' अब किन नए प्रोजेक्ट्स के साथ जनता को एंटरटेन करने आ रहे हैं...
कंगुवा
साउथ स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल विलेन का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में बॉबी देओल के बर्थडे पर इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया था और इस लुक के लिए 'भयानक' भी थोड़ा छोटा शब्द लगता है. 'कंगुवा' में बॉबी के किरदार का नाम 'उधिरन' है, तबील के इस शब्द का मतलब होता है 'खून की तरह लाल'. किरदार का नाम ही बता रहा है कि 'कंगुवा' में बॉबी क्या करने वाले हैं.
हरिहर वीर मल्लू
तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक पवन कल्याण की ये पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होनी है. मुगल काल पर बेस्ड इस फिल्म में बॉबी देओल, औरंगजेब का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में वो एक बार फिर से विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.
NBK109
तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े मास स्टार्स में से एक, नन्दामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में भी बॉबी विलेन का रोल करने जा रहे हैं. 'भगवंत केसरी' फेम बालकृष्ण की फिल्म से हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें टैगलाइन थी- 'ब्लड बात का पहला नाम'. ऐसी फिल्म में बॉबी का विलेन किरदार क्या करता दिखेगा, ये सोचकर ही उनके फैन्स एक्साइटेड हो जाएंगे.
श्लोक- द देसी शरलॉक
डायरेक्टर कुणाल कोहली की इस स्पाई-थ्रिलर में बॉबी देओल हीरो के रोल में हैं. फिल्म से अनन्या बिरला एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म का शूट 2022 में पूरा हो चुका है और ये रिलीज के लिए तैयार है. जल्द ही इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी आ सकती है.
पेंटहाउस
'गुप्त' में बॉबी देओल के साथ काम कर चुकी डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म 'पेंटहाउस' भी काफी समय से बनकर तैयार है. इसमें बॉबी देओल के साथ, अर्जुन रामपाल, शरमन जोशी और मौनी रॉय जैसे एक्टर्स हैं. खिलाड़ी, बाजीगर, सोल्जर और रेस जैसी दमदार थ्रिलर्स डायरेक्ट कर चुके अब्बास-मस्तान इस फिल्म से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म पहले नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी, मगर 'एनिमल' की कामयाबी के बाद जियो सिनेमा ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है और वो मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं.
आश्रम 4
बॉबी की सेकंड इनिंग्स को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी, प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' से ही मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी जल्द ही अपने सबसे चर्चित किरदारों में से एक, बाबा निराला के रोल में 'आश्रम 4' लेकर आने के लिए तैयार हैं, ये सीरीज इसी साल रिलीज हो सकती है.
आर्यन खान की वेब सीरीज
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो एक वेब सीरीज 'स्टारडम' पर काम कर रहे हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ही बेस्ड है. बॉबी ने खुद 'कॉफी विद करण' में ये कन्फर्म किया था कि वो इस सीरीज का हिस्सा हैं.