scorecardresearch
 

मंगलसूत्र एड पर विवाद, 24 घंटे का अल्टीमेटम, डिजाइनर Sabyasachi ने वापस लिया विज्ञापन

मशहूर फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने कुछ दिनों पहले ही ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया था. इसमें मंगलसूत्र पहने मॉडल्स नजर आई थीं. सब्यसाची के विज्ञापन के विरोध में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.

Advertisement
X
(बाएं) डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, (दाएं) मंगलसूत्र के विज्ञापन से तस्वीर
(बाएं) डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, (दाएं) मंगलसूत्र के विज्ञापन से तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सब्यसाची ने वापस लिया विज्ञापन
  • बोले- भावना आहत करना नहीं था मकसद
  • MP के गृहमंत्री ने दिया था अल्टीमेटम

नए जमाने में किसी के लिए भी क्रिएटिव होना जितना मुश्किल है, उससे ज्यादा मुश्किल है अपनी क्रिएशन को दुनिया के सामने रखना. क्योंकि आज के इंडिया को किस बात का बुरा लग जाए, कोई नहीं कह सकता. अगर कहा जाए कि अलग-अलग ब्रांड्स के दिन ये दिन मुश्किल भरे चल रहे हैं तो गलत नहीं होगा. फैब इंडिया से लेकर डाबर तक सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करने के बाद अपने विज्ञापनों को वापस ले चुका है. अब इस लिस्ट में फेमस डिजाइनर सब्यासाची का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

सब्यासाची को गृह मंत्री से मिला था अल्टीमेटम

मशहूर फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने कुछ दिनों पहले ही ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया था. इसमें मंगलसूत्र पहने मॉडल्स नजर आई थीं. लेकिन इस कलेक्शन का विज्ञापन कई लोगों के गले नहीं उतरा और 'आहत' जनता ने सब्यसाची को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों की खरी-खरी सुन रहे सब्यसाची को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो विज्ञापन हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम ही दे डाला था. अब ऐसे में सब्यसाची को विज्ञापन हटा ही पड़ा. 

अनुष्का से दीपिका तक, सब्यासाची के लहंगे में दुल्हन बनीं ये एक्ट्रेसेस

विज्ञापन को सब्यासाची ने लिया वापस

रविवार, 31 अक्टूबर को सब्यसाची ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया. उन्होंने इसे वापस लेते हुए एक बयान भी जारी किया है. बयान में सब्यसाची कहते हैं कि विज्ञापन से समाज के एक वर्ग को पहुंची पीड़ा पर उन्हें गहरा दुख है. सब्यसाची ने लिखा, 'धरोहर और संस्कृति पर चर्चा में मंगलसूत्र अभियान का उद्देश्य समावेशिता और सशक्तीकरण पर चर्चा करना था. इस अभियान का उद्देश्य उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है. इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का फैसला लिया हैं.'

Advertisement
सब्यसाची का बयान

विज्ञापन में क्या था?

न्यू जूलरी कलेक्शन में सब्यसाची ने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में एक मॉडल को  ब्रा, बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक मेल मॉडल को गले लगाते हुए देखा जा सकता था. इस फोटो में मेल मॉडल शर्टलेस था. इसी की वजह से सब्यसाची विवादों में घिर गए थे. ट्रोल्स का कहना था कि यह विज्ञापन अश्लील है.

'तू यहीं है' गाने से शहनाज का सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट, ट्विटर पर ट्रेंड 'Stop Using Sidharth Shukla'

सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल

सब्यसाची के विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने भी इसकी कड़ी आलोचना की थी. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को मंगलसूत्र के विज्ञापन को 'आपत्तिजनक और अश्लील' बताया था. साथ ही उन्होंने इस विज्ञापन को हटाने के लिए रविवार को 24 घंटे की मोहलत देते हुए चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर इस विज्ञापन को 24 घंटे में नहीं हटाया गया तो सब्यसाची के खिलाफ केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

 

Advertisement
Advertisement