लगता है अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे काफी दिलचस्प होने वाली है. इस फिल्म से जुड़ी बातों का खुलासा शनिवार के दिन किया गया. इस फिल्म का पहला लुक साल 2019 के जुलाई में रिलीज किया गया था. इसके बाद इस साल एक और नया पोस्टर सामने आया. अब खबर है कि अक्षय की फिल्म में अरशद वारसी भी काम करने वाले हैं. भले ही इस फिल्म की कहानी का खुलासा ना किया गया हो, लेकिन फिल्म से जुड़ी बड़ी डिटेल्स सामने आई हैं.
क्या होंगे अक्षय कुमार और बाकी एक्टर्स के किरदार?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी के रोल्स से पर्दा हटा दिया है. तरण ने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय इस फिल्म में एक गैंगस्टर बने हैं, जो एक्टर बनना चाहता है. कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में होंगी, जो डायरेक्टर बनना चाहती है. वहीं अरशद वारसी, अक्षय कुमार के दोस्त का किरदार निभाएंगे. इन सभी के अलावा एक और एक्ट्रेस को फिल्म में लिया जाने वाला है.
बता दें कि बच्चन पांडे साउथ स्टार अजीत की 2014 में आई फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के जरिए अरशद वारसी और अक्षय कुमार पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे और यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू होगी और मार्च 2021 तक चलेगी. फिल्म जैसलमेर में शूट होगी.
#BachchanPandey character details... XCLUSIV...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2020
⭐ #AkshayKumat plays a gangster who aspires to be an actor.
⭐ #KritiSanon portrays a journalist who wishes to be a director.
⭐ #ArshadWarsi to star as #Akshay’s friend.
One more actress will be signed soon.
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बेल बॉटम को स्कॉटलैंड में शूट किया है. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के हटने के बाद बेल बॉटम पहली बड़ी फिल्म थी जिसकी शूटिंग विदेश में शुरू हुई. इस अलावा अक्षय, यश राज की फिल्म पृथ्वीराज में भी काम कर रहे हैं. इसी फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. अक्षय कुमार अतरंगी रे और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.