हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद सिनेमा के सबसे कामयाब एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनकी फिल्में, अभिनय, स्टाइल कोई ऐसी चीज नहीं जिसपर दर्शक दिल ना हारे हों. गुरदासपुर के रहने वाले देव आनंद ने मायानगरी बंबई (अब मुंबई) में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी. महज तीन रुपये लेकर अपने सफर की शुरुआत करने निकले देव आनंद कुछ सालों बाद पर्दे के सबसे बड़े स्टार बन गए. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी.
उसी इंटरव्यू का एक क्लिप एक्टर धर्मेंद्र ने शेयर किया है. धर्मेंद्र ने देव आनंद को याद करते हुए उनका एक वीडियो क्लिप साझा किया. लिखते हैं 'दोस्तों, हमारे प्यारे देव आनंद साहब की वो बातें जो प्यार से भरी है.' इस वीडियो में शो के होस्ट देव आनंद से कहते हैं कि लोग जानना चाहते हैं कि अगर आप पंजाब से हैं लाहौर से हैं तो पंजाबी बोलते होंगे.
Hunarbaaz: कंटेस्टेंट ने दिखाई ऐसी दीवानगी, Mithun ने पकड़े पैर, देखें फनी VIDEO
Friends, something with great love about Loving Dev Sahab 🙏 pic.twitter.com/ck7RBfZURy
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 14, 2022
देव आनंद ने लाहौर में किया एमएस
इसपर देव आनंद कहते हैं 'मैं पंजाबी हूं, गुरदासपुर का रहने वाला हूं. जब देश का बंटावारा हुआ तब बड़ा झगड़ा हुआ था. गुरदासपुर पाकिस्तान जाएगा कि हिंदुस्तान जाएगा. मेरे पिताजी गुरदासपुर में थे और मैं बंबई में था.' घर पर कौन सी भाषा बोलते हैं इस सवाल पर देव साहब ने कहा 'पंजाबी या हिंदी या अंग्रेजी, मेरी पैदाइश गुरदासपुर की है, उसके बाद मेरे पिताजी ने डलहौजी में मुझे कॉन्वेंट में दे दिया. फिर मैं कॉलेज में लाहौर गया, फिर 1943 में बीए पास करने के बाद मैं एमए करना चाहता था. लेकिन एमए कराने के लिए मेरे पिता के पास उतने पैसे नहीं थे और मेरे दिमाग से बात निकली कि मुझे एक्टर बनना है.'
Samantha ने उठाया 80kg वजन, देखकर छूट जाएंगे पसीने, फैंस बोले- थलाइवी
कॉन्फिडेंस को बताया देव आनंद ने सबसे बड़ी संपत्ति
'मैंने किसी की बात नहीं सुनी लेकिन पैसे आएंगे कहां से. तीन रुपये लेकर, मेरे दोस्त की गाड़ी से मैं बंबई पहुंच गया. और फिर ढाई साल तक... मेहनत की, मैं एक बहुत शानदार कॉलेज से हूं और उम्दा एजुकेशन और ढेर सारा कॉन्फिडेंस. मुझे लगता है इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी संपत्ति है, पैसों से बड़ा, और जो व्यक्ति आपसे आपका आत्मविश्वास छीन लेता है वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है.'
देव आनंद ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों का दौर जिया है. विद्या, जीत, अफसर, नीली, दो सितारे, सनम, जिद्दी, बाजी, आंधियां, टैक्सी ड्राइवर, हाउस नंबर 44, नौ दो ग्यारह, पॉकेट मार, सीआईडी, पेइंग गेस्ट, गाइड समेत कई फिल्में देव आनंद के हिट्स में शामिल हैं.