scorecardresearch
 

Dhaakad Box Office Collection: Kangana Ranaut की धाकड़ ने 8वें दिन बेचे 20 टिकट, कमाए 4420 रुपये

फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 80 से 90 करोड़ रुपये के लागत में बनाया गया है. खबर के मुताबिक, इस फिल्म के मेकर्स को ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को बेचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धाकड़ की गिरी कमाई
  • कमाए सिर्फ 4 हजार रुपये
  • कंगना हो रहीं ट्रोल

कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं. इस फिल्म की कमाई दिन ब दिन बदत्तर होती जा रही है. इस बीच अब धाकड़ के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. इस फिल्म ने आठ दिनों में कुछ खास कमाई तो नहीं की है. लेकिन 8वीं दिन की कमाई ने सारी हदें पार कर दी हैं. 

Advertisement

धाकड़ ने कमाए इतने रुपये

रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ ने शुक्रवार, 27 मई को बॉक्स ऑफिस पर महज 20 टिकट बेचे थे. इस दिन फिल्म ने महज 4,420 रुपये की कमाई की. ऐसा पहले कभी ही किसी बॉलीवुड फिल्म के साथ शायद हुआ होगा. धाकड़ की वजह से कंगना रनौत को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है. अभी तक कंगना लगातार 9 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं.

मेकर्स को आ रही है दिक्कत

फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 80 से 90 करोड़ रुपये के लागत में बनाया गया है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, इस फिल्म के मेकर्स को ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को बेचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसरों ने इसकी रिलीज से पहले इन राइट्स को नहीं बेचा था. मेकर्स ने सोचा था कि फिल्म बड़ी हिट होगी और इसकी डील बाद में करने पर फायदा होगा. ऐसे में अब फिल्म की खराब कमाई देखकर कोई भी इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर कायम है Kartik Aaryan का जलवा, 8 दिन में कमाये इतने करोड़

पहले दिन से कर रही खराब कमाई

धाकड़ ने अपने पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद से फिल्म का कलेक्शन गिर ही रहा है. बताया जा रहा था कि धाकड़ ने 6 दिनों में महज 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब लगता है कि इस फिल्म की कमाई 5 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी. सही में कंगना और धाकड़ की टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

The Punjaabban Song: विवादों के बाद वरुण-कियारा की फिल्म का पहला गाना रिलीज, सुनकर झूम उठेंगे आप

धाकड़ में कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता ने काम किया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. धाकड़ का क्लैश भूल भुलैया 2 के साथ हुआ था. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2, बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने वाली है. खबर है कि धाकड़ की खराब कमाई की वजह से उसके शो कैंसिल हो गए हैं और भूल भुलैया 2 को स्क्रीन्स दे दी गई हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement