scorecardresearch
 

Dhaakad Box Office Day 6: कंगना की सबसे बड़ी फ्लॉप बनी धाकड़, 6 दिन में कमाए इतने करोड़

धाकड़ ने अपनी रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बिल्कुल उलट 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. अब रिलीज के छठे दिन यह फिल्म किसी तरह घिस-पिटकर 4 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर पहुंची है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की फिल्म हुई फ्लॉप
  • लगातार 9 फ्लॉप दे चुकी हैं एक्ट्रेस
  • क्या खत्म हो गया है कंगना का करियर?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. कंगना ने बड़ी उम्मीद के साथ अपनी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) को सिनेमाघरों में रिलीज किया था. हालांकि यह फिल्म पहले ही दिन औंधे मुंह गिर गई है. धाकड़ के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज हुई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि भूल भुलैया 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर धाकड़ की वजह से असर पड़ेगा. लेकिन पासा पलट गया है.

Advertisement

कंगना की फिल्म ने कमाए इतने पैसे

धाकड़ ने अपनी रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बिल्कुल उलट 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. अब रिलीज के छठे दिन यह फिल्म किसी तरह घिस-पिटकर 4 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि धाकड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 4.01 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं छह दिनों में भूल भुलैया 2 ने 84.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यह कंगना रनौत की लगातार नौवीं फ्लॉप फिल्म बन गयी है. धाकड़ से पहले कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी, पंगा, जजमेंटल है क्या, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, सिमरन, रंगून, कट्टी बट्टी और आई लव एनवाई में काम किया था. इनमें से एक ही भी फिल्म हिट नहीं हुई थी. अब इस कड़ी में धाकड़ फिल्म का नाम भी जुड़ गया है. इस फिल्म के कलेक्शन को बॉलीवुड के अभी तक के सबसे बेकार कलेक्शन में से एक बताया जा रहा है.

Advertisement

करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त

कंगना की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डाली एक नजर - 

धाकड़ - 4.01 करोड़ रुपये
थलाइवी - 1.46 करोड़ रुपये
पंगा - 28.92 करोड़ रुपये
जजमेंटल है क्या - 33.11 करोड़ रुपये
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी - 92.19 करोड़ रुपये
सिमरन - 17.26 करोड़ रुपये
रंगून - 20.68 करोड़ रुपये
कट्टी बट्टी - 24.41 करोड़ रुपये
आई लव एनवाई - 1.54 करोड़ रुपये

कंगना रनौत का बॉलीवुड करियर अब उनकी फिल्म तेजस की परफॉरमेंस पर टिका हुआ है. अगर तेजस अपनी रिलीज के बाद कुछ कमाल नहीं कर पाई, तो फिर 'क्वीन' कंगना का करियर खत्म माना जाने लगेगा. एक साथ 9 फ्लॉप फिल्में देना काफी बड़ी निराशा है.

 

Advertisement
Advertisement