scorecardresearch
 

रजनीकांत के दामाद धनुष ने बनाया नया आशियाना, भूमिपूजन में पहुंचे थलाइवा

एक्टर धनुष ने आज अपने नए घर का भूमि पूजन कराया है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी दिखाई दीं. वहीं इस ख़ुशी के मौके पर रजनीकांत भी इस कार्यक्रम में का हिस्सा बनें. पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
धनुष संग पत्नी ऐश्वर्या
धनुष संग पत्नी ऐश्वर्या

एक्टर धनुष ने आज अपने नए घर का भूमि पूजन कराया है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी दिखाई दीं. वहीं इस ख़ुशी के मौके पर रजनीकांत भी इस कार्यक्रम में का हिस्सा बनें. एक्टर धनुष ने चेन्नई के पोएस गार्डन में अपना ये नया घर बनवाया है, जहां आज उस घर का भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर कुछ खास मेहमान भी नजर आएं. पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जहां उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. पिछले कई सालों से धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या पोएस गार्डन में ही अपने पुराने घर में रह रहे थे. 

Advertisement

भूमि पूजन कि तस्वीरें हुईं वायरल

तस्वीरों में आप देख सकते हैं धनुष जमीन पर बैठे पूजा कराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मौके के हिसाब से अपने ऑउटफिट को चुना और सफेद रंग की धोती पहनी. धनुष ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का भी इस्तेमाल किया हुआ है. वहीं उसी तस्वीर में आप उनकी पत्नी ऐश्वर्या को भी देख सकते हैं.

दूसरी फोटो में रजनीकांत और उनकी पत्नी लता नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं जहां यूजर उनके नए घर की झलक देखने को बेताब हैं. 

फिल्म 'करणन' की डबिंग हुई पूरी 

बता दें धनुष ने हाल ही में फिल्म 'करणन' की डबिंग पूरी की है. इसके अलावा धनुष अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रे मैन' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. फिल्म 'करणन' की शूटिंग पूरी होने के बाद धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके ये जानकारी फैंस को दी थी. जहां उन्होंने अपनी फिल्म का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था और कैप्शन में लिखा, "करणन की डबिंग हुई पूरी" तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धनुष चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले फिल्म 'करणन' के मेकर्स ने ये खुलासा किया था कि फिल्म इस गर्मी में थिएटर में रिलीज होगी तो वहीं धनुष ने प्रोड्यूसर थानु को सराहया और लिखा, "अप्रैल 2021 में फिल्म 'करणन' रिलीज होगी. ये खबर इस मुश्किल दौर में प्रेरणादायक है. आपका बहुतु-बहुत शुक्रिया थानु सर. सिनेमा घरों के मालिकों, डिस्ट्रीब्यूटर, और उन सभी लोगों के बारे में सोचने के लिए, जिनकी रोजी रोटी फिल्म और थिएटर पर निर्भर है. जबकि आपके पास और भी दूसरे ऑप्शन थे. फिर से एक बार मेरे फैंस के तरफ से भी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया ये सच में बहुत मायने रखता है." 

 

Advertisement
Advertisement