scorecardresearch
 

10 साल बाद लौटा 'रांझणा', धनुष की नई हिंदी फिल्म अनाउंस, बोले- कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे?

साउथ सुपरस्टार धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय ने साथ में तीसरी फिल्म अनाउंस की है. मूवी का नाम है 'तेरे इश्क में', जिसमें लीड रोल में होंगे धनुष. फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है. इसमें धनुष का इंटेंस लुक दिखाई देता है. रफ एंड टफ लुक में धनुष को देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.

Advertisement
X
धनुष
धनुष

साउथ सुपरस्टार धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय जब भी साथ आते हैं, गदर मचाते हैं. तो तैयार हो जाइए उनके नए प्रोजेक्ट के लिए. सुपरहिट फिल्म रांझणा के 10 साल होने पर दोनों की साथ में तीसरी फिल्म अनाउंस हुई है. मूवी का नाम है 'तेरे इश्क में', जिसमें लीड रोल में होंगे धनुष.

Advertisement

फिर लौटा रांझणा, लेकिन...

आनंद एल राय संग फिल्म अनाउंस करते हुए धनुष ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उनका कहना है कुछ फिल्में हमेशा के लिए आपकी जिंदगी बदल देती हैं. रांझणा उन फिल्मों में से एक थी. वास्तव में इसने हमारी जिंदगी बदली.रांझणा को क्लासिक हिट बनाने के लिए हर किसी का शुक्रिया. अब 1 दशक बाद रांझणा की दुनिया से हम एक और कहानी लेकर आ रहे हैं, तेरे इश्क में... मुझे नहीं पता मेरी ये जर्नी कैसी रहेगी. लेकिन इतना मालूम है ये एडवेंचर्स रहेगी. हम सभी के लिए.

 फर्स्ट लुक में छा गए धनुष

फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है. इसमें धनुष का इंटेंस लुक दिखाई देता है. रफ एंड टफ लुक में धनुष को देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. रांझणा का कुंदन अब शंकर बन चुका है. रात को अंधेरी गलियों में धनुष गुस्से में भाग रहे हैं, वो कहते हैं- तेरे हाथ की मेहंदी मुझपर चोट बनकर उभर रही है. तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती है. अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस, मेरी धड़कनों को टोकोगे, पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?

Advertisement

वीडियो के अंत में रांझणा का टाइटल ट्रैक सुनाई देता है, जो सोचने को मजबूर कर देगा, इस बार इश्क का रंग गहरा होने वाला है और हंगामा भी जमकर होगा.  मूवी में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है.

2024 में रिलीज होगी फिल्म

फैंस फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक देखने के बाद इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी. खबरों के मुताबिक, फिल्म में आजादी के वक्त की कहानी दिखाई जाएगी. धनुष की ये फिल्म पहली नजर में रिवेंज लव ड्रामा नजर आती है. 

धनुष वर्कफ्रंट पर काफी बिजी चल रहे हैं. आजकल वे कैप्टन मिलर की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी पिछली हिंदी रिलीज अतरंगी रे थी. इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था. 

आपको कैसा लगी धनुष की नई फिल्म की पहली झलक.

 

Advertisement
Advertisement