scorecardresearch
 

'झूठ बोलना बंद करो', कपल ने बताया Dhanush को अपना बेटा, एक्टर ने भेजा नोटिस

मदुरई के कैथिरेसन और मीनाक्षी ने खुद को धनुष का माता-पिता बताया है. कपल के आरोपों को खारिज करते हुए धनुष और उनके पिता कस्तूरी राजा ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
धनुष
धनुष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन हैं धनुष के असली पेरेंट्स?
  • पेरेंट्स को लेकर पछड़े में फंसे धनुष

पिछले कुछ समय से साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) कई वजहों से सुर्खियों में हैं. कुछ वक्त पहले ही मदुरई के एक कपल ने दावा किया कि धनुष उनके बेटे हैं. मामला लगभग 5 साल पुराना है, जिसके एक्शन में मद्रास हाईकोर्ट की ओर से एक्टर को समन भेजा गया था. कोर्ट से समन मिलने के बाद अब धनुष ने भी कपल के खिलाफ एक्शन लिया है. 

Advertisement

कपल को भेजा लीगल नोटिस 
मदुरई के कैथिरेसन और मीनाक्षी ने खुद को धनुष का माता-पिता बताया था. कपल की बात को खारिज करते हुए धनुष और उनके पिता कस्तूरी राजा (Kasthoori Raja) ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. धनुष की ओर से ये लीगल नोटिस उनके वकील एस हाजा मोहिदीन गिष्टी ने भेजा है. नोटिस के जरिये कपल से कहा गया कि वो धनुष के बारे में इस तरह की झूठी बातें ना करें. 

लीगल नोटिस में क्या लिखा है?
कपल को भेजे गये नोटिस में कहा गया है, 'मेरे क्लाइंट आप दोनों से उनके खिलाफ झूठे, अक्षम्य और मानहानिकारक आरोप लगाने से बचने की गुजारिश करते हैं. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो मेरे क्लाइंट अपने अधिकारों की रक्षा और आपको आगे जाने से रोकने के लिये अदालत तक जायेंगे. आपके द्वारा लगाये गये झूठे, अक्षम्य और मानहानि आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है, जिसके लिये आप पर मानहानि का केस चलाया जायेगा.'

Advertisement

गुड न्यूज! शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni-Jasmin Bhasin! एक्टर बोले- 'बात पक्की हो गई'

क्या है मामला?
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथिरेसन और मीनाक्षी का कहना है कि धनुष उनके बेटे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं, जो फिल्मों में आने के लिये घर से भाग गये थे. कैथिरेसन का आरोप है कि धनुष ने कोर्ट में गलत पैटर्निटी टेस्ट रिपोर्ट सबमिट कराई है. 

बहन Khushi Kapoor को बॉलीवुड डेब्यू से पहले Arjun Kapoor की सलाह, 'सुनो सबकी, करो अपनी'

कपल को जो करना था उन्होंने कर दिया. एक्टर को करना था उन्होंने किया. अब देखते हैं कि अदालत इस केस में क्या करती है और आगे चलकर केस में किसकी जीत होती है. 

 

Advertisement
Advertisement