scorecardresearch
 

बॉबी देओल की चिंता में Dharmendra ने किया था ट्वीट, फिर ऐसा क्या हुआ जो 'हीमैन' ने मांगी माफी?

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ भी तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'यंगस्टर के साथ काम करके यंग फील कर रहा हूं.' धर्मेंद्र आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे.

Advertisement
X
धर्मेंद्र, बॉबी देओल
धर्मेंद्र, बॉबी देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्मेंद्र ने शेयर की बॉबी देओल की फोटो
  • हीमैन को क्यों मांगनी पड़ी माफी?
  • बॉबी को लेकर धर्मेंद्र की चिंता

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र  फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैंस के साथ कनेक्शन बनाये रखने के लिये सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर किया करते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था. पर फिर अचानक पता नहीं क्या हुआ. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगते नजर आये. कुछ ही घंटों में ऐसा क्या हुआ, जो हीमैन माफी मांगने पर मजबूर हो गये. चलिये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या?

Advertisement

बॉबी की तस्वीर के बाद धर्मेंद्र ने मांगी माफी
कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने बॉबी देओल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये चेहरा अपना ख्याल नहीं रखता.' थ्रोबैक पिक्चर में बॉबी देओल मुस्कुराते नजर आ रहे थे. इसके बाद धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया. वो लिखते हैं कि 'अपने खूबसूरत बॉबी को समझाने के लिये कभी-कभी ऐसी तस्वीरें शेयर कर देता हूं. ताकि वो अपना ख्याल रखे. फ्रेंड्स मैं खुशनसीब हूं, जो मुझे ऐसे बच्चे मिले.'

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS

पोस्ट के साथ ही बॉलीवुड के हीमैन ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी फिल्मों के पुराने गाने और वीडियोज शेयर किये थे. कुछ फैंस ने उन्हें सनी देओल के साथ तस्वीरों में भी टैग किया था. फोटोज और टैगिंग का ये सिलसिला कुछ देर तक यूंही चलता रहा. इस दौरान धर्मेंद्र ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा, 'न जाने क्यों मैंने आज एक साथ इतने ट्वीट कर डाले. दोस्तों आपको बोर करने के लिये माफी.' 

Advertisement

Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी

आलिया भट्ट के साथ कर रहे हैं अगली फिल्म
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ भी तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'यंगस्टर के साथ काम करके यंग फील कर रहा हूं.' धर्मेंद्र आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र के साथ फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजामी भी लीड रोल में हैं. 

एक तरफ जहां धर्मेंद्र  रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में बिजी हैं. वहीं सनी देओल 'गदर 2' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं. अब देखते हैं कि धर्मेंद्र पाजी अपने दोनों बेटों के साथ बड़े पर्दे पर कब दिखाई देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement